22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की प्‍लेइंग XI में फेरबदल तय! मांजरेकर ने बताया कौन होगा बाहर

IND vs BAN 2nd Test: चेन्‍नई टेस्‍ट जीतने के बाद अब भारत की नजर कानपुर टेस्‍ट जीतकर क्‍लीन स्‍वीप करने पर है। स्पिनर्स की मददगार कानपुर की पिच को देखते हुए प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव तय माना जा रहा है। इसी बीच संजय मांजरेकर बताया कि किसको बाहर और किसे मौका मिलना चाहिए।

2 min read
Google source verification

IND vs BAN 2nd Test: बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया की नजर अब कानपुर टेस्‍ट जीतकर क्‍लीन स्‍वीप करने पर होगी, ताकि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल और अंक हासिल कर सके। माना जा रहा है कि कानपुर की पिच से स्पिनर्स को ज्‍यादा मदद मिलेगी। ऐसे में भारत की प्‍लेइंग इलेवन में कुछ फेरबदल तय माना जा रहा है। इसी बीच संजय मांजरेकर बताया कि भारतीय टीम को कानपुर टेस्‍ट में बदली हुई रणनीति के साथ उतरना चाहिए। उन्‍होंने उदाहरण देते हुए ये भी समझाया कि किसको बाहर और किसे प्‍लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए।

'पहले टेस्‍ट में भी कुलदीप को मौका मिलना चाहिए था'

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाना है। संजय मांजरेकर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्‍ट में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर के साथ उतरना चाहिए। मांजरेकर ने टीम मैनेजमेंट से आग्रह किया कि दूसरे टेस्ट में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाया जाए। इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि पहले टेस्‍ट में भी कुलदीप को मौका मिलना चाहिए था, क्‍योंकि पहले डेढ़ दिन के बाद पिच स्पिनर्स को काफी मदद कर रही थी।

'कुलदीप जैसे स्पिनर को आसानी से बाहर नहीं करें'

ईएसपीनक्रिकइंफो पर बातचीत में मांजरेकर ने कहा कि मुझे लगता है कि कुलदीप को प्‍लेइंग इलेवन से बाहर नहीं करना चाहिए। अगर विकेट टर्नर नहीं भी होता तब भी चेन्नई में कुलदीप खिलाने से लाभ होता, क्योंकि भारतीय पिचों पर पेसर्स को एक या डेढ़ दिन मदद मिलती है। इसके बाद स्पिनर्स को फायदा होता है। जब आपके पास कुलदीप जैसा स्पिनर हो तो उसे आसानी से बाहर नहीं करना चाहिए। टीम इंडिया को कानपुर में इसी दृष्टिकोण के साथ जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : AFG Vs SA: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में पहली बार किया ये कमाल

तीन प्रोपर स्पिनर के साथ उतरे भारत

मांजरेकर ने कहा कि कानपुर टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तीन प्रोपर स्पिनर आर अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को उतार सकते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही पिच हरी हो और सूरज भी निकला हो। ये ध्यान रखना जरूरी है कि पिच पर हरियाली पहले कुछ घंटों ही होगी। ऐसे में बुमराह और सिराज काफी हैं। ऐसे में आकाशदीप को बाहर किया जा सकता है।

बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में भारत की संभावित प्‍लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।