
IND vs BAN 2nd Test Tickets: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने 280 रनों से जीतते हुए सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अब दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई टेस्ट के बाद बीसीसीआई ने दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के टिकट ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी बेचे जाएंगे। आइए इस मैच से पहले जान लीजिये कि आप टिकट कहां से खरीद सकते हैं और इसका पूरा प्रोसेस क्या है?
IND vs BAN 2nd Test के टिकट आप ऑनलाइन BookMyShow वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
अगर आप नए यूजर हैं तो आपको अकाउंट बनाना होगा।
वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद टिकट बुकिंग लिंक पर क्लिक करें।
भारत बनाम बांग्लादेश टिकट वेब पेज पर सीटिंग लेआउट और टिकट की कीमतों के साथ प्रदर्शित किए जाएंगे।
आवश्यकता और टिकट दरों के अनुसार सीटों की संख्या चुनें।
डिजिटल रूप से भुगतान करने से पहले सभी विवरणों को सत्यापित करें।
भुगतान की पुष्टि के बाद चयनित सीटें वेब पेज पर प्रदर्शित हो जाएंगी।
टिकटों के बारे में ईमेल पुष्टि के लिए पंजीकृत ईमेल आईडी की जांच करें।
स्टेडियम के अंदर प्रवेश और अन्य अपडेट के लिए टिकट बुकिंग वेबसाइट द्वारा सभी जानकारी शेयर की जाएगी।
IND vs BAN टिकट की कीमत प्रशंसक सीटिंग मैप पर जाकर अपनी पसंद का टिकट देख और बुक कर सकते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए टिकट की कीमतें स्टैंड के आधार पर 1,000 रुपये, 1,250 रुपये, 2,000 रुपये, 5,000 रुपये और 10,000 रुपये हैं।
Published on:
22 Sept 2024 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
