30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs BAN : कोहली के पास सुनहरा मौका, पोंटिंग-संगकारा के रिकॉर्ड तोड़ रच सकते हैं इतिहास

IND vs BAN ODI Series : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच आज रविवार को खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी होगी। वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और श्रीलंंकाई क्रिकेटर संगकारा के रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच सकते हैं।

2 min read
Google source verification
ind-vs-ban-odi-virat-kohli-to-beat-ricky-ponting-in-maximum-centuries-in-international-cricket.jpg

कोहली के पास सुनहरा मौका, पोंटिंग-संगकारा के रिकॉर्ड तोड़ रच सकते हैं इतिहास।

IND vs BAN 1st ODI : न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से हारने के बाद टीम इंडिया तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच आज रविवार (4 दिसंबर) को खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ आराम पर चल रहे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी होगी। भारतीय टीम इस सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और श्रीलंंकाई क्रिकेटर संगकारा के रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच सकते हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली अब तक 71 शतक लगा चुके हैं। कोहली ने 71वां शतक इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में लगाया था। इस शतक के साथ ही किंग कोहली ने रिकी पोंटिंग के 71 इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। अब अगर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वह एक शतक लगाते ही पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे। इसके बाद उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही रहेंगे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए थे।

76 रन बनाते ही तोड़ देंगे संगकारा का रिकॉर्ड

वहीं, विराट कोहली बांग्लादेश की धरती पर वनडे क्रिकेट में संगकारा के बाद दूसरे सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज हैं। उन्होंने बांग्लादेश में 16 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें विराट ने 80.83 की एवरेज से कुल 970 रन बनाए हैं। इसमें उनके 5 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। जबकि संगकारा ने बांग्लादेश में 21 वनडे मुकाबले खेलते हुए 52.25 की एवरेज से 1045 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 3 शतक भी शामिल हैं। इस तरह अगर कोहली 76 रन बना लेते हैं तो वे बांग्लादेश की धरती पर सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे।

यह भी पढ़े -भारत-बांग्लादेश का पहला मैच DD या अमेजन प्राइम नहीं, इस चैनल पर देखें लाइव मैच

बांग्लादेश में खूब रन बरसाता है विराट का बल्ला

बता दें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला बांग्लादेश की धरती पर खूब रन बरसाता है। उन्होंने बांग्लादेश में सर्वाधिक 136 रन एक पारी में बनाए हैं। विराट मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ उसी के घर में एकदिवसीय क्रिकेट मेें तीन शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़े - हार्दिक पांड्या से हो रही इस ऑलराउंड की तुलना, दिग्गज बोले- ये तो बेशकीमती...