7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG 1st ODI: डेब्यू मैच में हुई हर्षित राणा की धुनाई, बना यह शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs England: भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा छठे ओवर में काफी महंगे साबित हुए और डेब्यू गेंदबाज के तौर पर अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Team India

Team India

India vs England, 1st ODI at Nagpur: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हुआ। इस मुकाबले से हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल ने वनडे में डेब्यू किया। बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर इंग्लैंड ने भारत से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा छठे ओवर में काफी महंगे साबित हुए और डेब्यू गेंदबाज के तौर पर अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया।

यह भी पढ़ें- चोटिल जसप्रीत बुमराह पर पाकिस्तान की भी नजर, Champions Trophy से पहले कही यह बात

भारत के डेब्यू गेंदबाज के तौर पर सबसे महंगा ओवर

इंग्लैंड को ओपनर फिल साल्ट छठे ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भारी पड़े। उन्होंने ने इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का, दूसरी गेंद पर चौका, तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी गेंद पर चौका, 5वीं गेंद पर कोई रन नहीं, छठी गेंद पर फिर छक्का लगाया। इस तरह उन्होंने उनके इस ओवर में कुल 26 रन कूट दिए। 23 वर्षीय हर्षित राणा ने जो 26 रन लुटाए, वह भारत के किसी भी डेब्यू गेंदबाज की ओर से किया गया सबसे महंगा ओवर था।

अर्द्धशतक से चूके फिल साल्ट

इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट अर्द्धशतक से चूक गए हैं। उन्होंने 8.5वें ओवर में रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी संक्षिप्त लेकिन आकर्षक पारी के दौरान 26 गेंदों का सामना किया और 43 रन बनाकर रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं। फिल साल्ट की धुआंधार बल्लेबाजी का ही कमाल था कि इंग्लैंड ने 8.4 ओवर तक बिना विकेट गंवाए 75 रन बना लिए थे।

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी ने अचानक वनडे से संन्यास का ऐलान किया, क्रिकेट जगत हैरान