IND vs ENG 1st Test at Leeds: इंग्लैंड ने लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने वर्षा प्रभावित आखिरी दिन दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाकर लक्ष्य हांसिल कर लिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
इंग्लैंड ने मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार को टीम स्कोर 21/0 से आगे खेलना शुरू किया। सोमवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने ना सिर्फ सूझबूझ भरी पारी खेली बल्कि पहले विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जैक क्रॉली 65 रन बनाकर आउट हुए। क्रॉली के आउट होने के बाद बेन डकेट ने एक छोर संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए ओली पोप (8 रन) संग 14 गेंद में 18 रन, तीसरे विकेट के लिए जो रूट (48 रन) संग 59 गेंद में 47 रन की साझेदारी कर मजबूती प्रदान की और भारतीय टीम पर दबाव बढ़ाया।
बेन डकेट 54.3वें ओवर में 149 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस शतकीय पारी के दौरान 170 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 1 छक्के संग 149 रन की पारी खेलकर आउट हुए। बेन डकेट के बाद अगली गेंद पर हैरी ब्रूक भी चलते बने। ऐसे में जो रूट और बेन स्टोक्स ने 5वें विकेट के लिए 77 गेंद में 49 रन की साझेदारी कर भारतीय खिलाड़ियों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी। बेन स्टोक्स 33 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स के आउट होने के बाद जो रूट ने ना सिर्फ टेस्ट करियर का 66वां अर्द्धशतक जड़ा बल्कि जैमी स्मिथ के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 82 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 373 रन तक पहुंचाकर टीम को जीत दिला दी।
जैमी स्मिथ 55 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के संग 44 रन बनाकर नाबाद लौटे, वहीं जो रूट 84 गेंद में 6 चौके संग 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 471 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 465 के स्कोर पर रोक और 6 रन की मामूली बढ़त बनाई थी। वहीं दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाकर इंग्लैंड को पहला टेस्ट जीतने के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाकर हासिल कर लिया।
Updated on:
24 Jun 2025 11:23 pm
Published on:
24 Jun 2025 11:21 pm