Kieron Pollard etched his name in the Cricket record books: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड ने मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) में सोमवार को एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) के खिलाफ खेलते हुए अपना नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज करा लिया है। वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 700 मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसे किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना आसान नहीं होगा।
दरअसल, कीरोन पोलार्ड MI न्यूयॉर्क के लिए खेलते हुए 700 टी-20 खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड 700 के आंकड़े से सिर्फ एक मैच दूर थे। इस स्टार ऑलराउंडर के नाम अब टी-20 क्रिकेट में 13668 रन और 328 विकेट दर्ज हैं।
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने वालों की लिस्ट ड्वेन ब्रावो दूसरे नंबर पर है, हालांकि वह उनसे 118 मैच पीछे हैं। ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में 582 मैच खेले हैं, 6970 रन बनाए हैं और कुल 631 रन चटकाए हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के शोएब मलिक (557 टी-20 मैच, 13571 रन) तीसरे, वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ( 556 टी-20 मैच, 9195 रन) चौथे और सुनील नरेन (551 टी-20 मैच, 4649 रन) पांचवे स्थान पर हैं।
भारत की ओर से सर्वाधिक टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं, जिन्होंने 463 मैच में 12248 रन बनाए हैं। इसके बाद विराट कोहली का नंबर है, जिन्होंने 141 टी-20 मैच में 13543 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर दिनेश कार्तिक (412 टी-20 मैच, 7537 रन), चौथे नंबर एमएस धोनी (405 टी-20 मैच, 7628 रन) और 5वें नंबर रवींद्र जडेजा (346 टी-20 मैच, 3985 रन) हैं।
Updated on:
24 Jun 2025 09:11 pm
Published on:
24 Jun 2025 09:10 pm