
Tilak Varma (Photo Credit - X)
Tilak Varma: एक तरफ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने जहां अपने बल्ले का कमाल दिखाया है, वहीं दूसरी तरफ बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर की तरफ से डेब्यू करते हुए मंगलवार को एसेक्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया है। चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में 22 वर्षीय क्रिकेटर ने हैम्पशायर के लिए ना सिर्फ शतक ठोका, बल्कि टीम को शुरुआती संकट से भी उबारा।
एसेक्स की पहली पारी के स्कोर 296 के जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी हैम्पशायर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अली ऑर (9) और निक गुबिन्स (0) जल्दी चलते बने। ऐसे में फ्लेचा मिडलटन और तिलक वर्मा ने पारी को बढ़ाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई। फ्लेचा मिडलटन 82 गेंद में 61 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में तिलक वर्मा ने कप्तान बेन ब्राउन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। कप्तान ब्रेन ब्राउन 42 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद तिलक वर्मा ने लियाम डॉसन संग पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी हुई। तिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप का पहला और प्रथम श्रेणी करियर का अपना छठा शतक ठोका। हालांकि, शतक के कुछ ही देर बाद वे दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर आउट हो गए। तिलक वर्मा ने 241 गेंदों का सामना किया और 100 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
तिलक के बाद टॉम प्रिस्ट 41 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लियाम डॉसन ने भी अपना 18वां प्रथम श्रेणी शतक बनाया और फेलिक्स ऑर्गन के साथ मिलकर लंच तक हैम्पशायर के स्कोर 6 विकेट पर 400 तक पहुंचाया। इस हैम्पशायर ने लंच तक एसेक्स के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 104 रन की लीड बना चुका है। लंच तक लियाम डॉसन (135 रन) और फेलिक्स ऑर्गन (3 रन बनाकर ) नॉट आउट थे।
तिलक वर्मा ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए तीन शतक, न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ भारत-ए के लिए एक शतक और पिछले साल दलीप ट्रॉफी में एक शतक बनाया था। मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा, जहां उन्होंने 13 इनिंग में 31.8 की औसत और 138.30 की स्ट्राइक रेट से केवल 343 रन बनाए और केवल दो अर्द्धशतक ठोके।
Updated on:
24 Jun 2025 06:12 pm
Published on:
24 Jun 2025 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
