20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट मैच में तीसरी बार ब्लैक आर्मबैंड्स बांधकर क्यों उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी?

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के 5वें दिन दोनों टीमों के खिलाफ ब्लैक आर्मबैंड्स बांधकर खेलने के लिए मैदान पर उतरे।

IND VS ENG
IND VS ENG (Photo Credit- BCCI)

IND vs ENG 1st Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पांचवें दिन (24 जून 2025) का खेल शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी के सम्मान में भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड्स पहनकर खेलने के लिए मैदान पर उतरे। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन भी रखा। दरअसल, लंदन में सोमवार को कार्डियक अरेस्ट के चलते दिलीप दोषी का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

दिलीप दोषी (Dilip Doshi) ने 1979 में 32 वर्ष की आयु में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू (पदार्पण) किया। उन्होंने 1979 से 1983 के बीच 33 टेस्ट और 15 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। अपनी क्लासिकल लेफ्ट-आर्म स्पिन के लिए माने जाने वाले इस दिग्गज ने 114 टेस्ट विकेट लिए, जिसमें छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा और 22 वनडे विकेट शामिल हैं। अपने करियर में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 238 मैचों में 898 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें- तीन भारतीय क्रिकेटर विदेशी लीग में खेलने के लिए तैयार, एक ने RCB को बनाया है चैंपियन

BCCI ने कहा-अपूरणीय क्षति

BCCI ने बयान में कहा, "बीसीसीआई इस अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार, प्रियजनों और क्रिकेट समुदाय के साथ एकजुटता से खड़ा है। दिलीप दोषी के निधन की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। वह स्पिन गेंदबाजी के सच्चे कलाकार थे, मैदान के अंदर और बाहर एक सज्जन व्यक्ति और भारतीय क्रिकेट के समर्पित सेवक थे।"

यह भी पढ़ें- अब संजू सैमसन इस क्रिकेट लीग में लगाएंगे चौके-छक्के, धुनाई कर गेंदबाजों की उड़ाएंगे नींद

मैच में तीसरी बार शोक

हालांकि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यह तीसरी बार है, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड्स बांधकर मैदान पर खेलने उतरे हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में पहली बार अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों की याद में ब्लैक आर्मबैंड्स पहना था। वहीं, दूसरी बार, इंग्लैंड के पहले अश्वेत क्रिकेटर और पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस का 61 वर्ष की आयु में निधन होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ब्लैक आर्मबैंड्स पहन खेलने के लिए उतरे थे। खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी थी।