10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IPL के बाद अब संजू सैमसन इस क्रिकेट लीग में लगाएंगे चौके-छक्के, धुनाई कर गेंदबाजों की उड़ाएंगे नींद

Sanju Samson: संजू सैमसन आगामी सीजन में केरल क्रिकेट लीग (KCL) में खेलते हुए नजर आएंगे।

Sanju Samson
Sanju Samson (Photo Credit- IANS)

Sanju Samson: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल के बाद अब फिर फटाफट क्रिकेट में धूम मचाने को तैयार है। वह जल्द ही शुरू होने वाले केरल क्रिकेट लीग (KCL) के आगामी सत्र में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे। केरल क्रिकेट एसोसिएशन (Kerala Cricket Association) गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष नजीर मचान ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आगामी केसीएल नीलामी के लिए साइन अप किया है, जो 5 जुलाई को होगी।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में जो कोई भारतीय ओपनर नहीं कर सका, केएल राहुल ने वो बड़ी ही आसानी से कर दिखाया

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन KCL नीलामी में 39 खिलाड़ियों के कैटेगरी-ए पूल का हिस्सा होंगे, जिसमें IPL स्टार विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) और केरल रणजी कप्तान सचिन बेबी (Sachin Baby) भी शामिल हैं। नीलामी में जाने से पहले प्रत्येक टीम को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी।

इसमें अधिकतम तीन कैप्ड खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने कम से कम एक रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली या विजय हजारे मैच में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो, या आईपीएल या भारत के अंडर-19 के लिए खेला हो। जो टीमें प्लेयर रिटेंशन स्लॉट का उपयोग नहीं करना चाहेंगी, उन्हें राइट-टू-मैच कार्ड मिलेगा। अनकैप्ड या कैप्ड प्लेयर नियम RTM पर भी लागू होगा।

यह भी पढ़ें- इंंग्लैंड में डेब्यू मैच में ईशान किशन ने दिखाया बल्ले का कमाल, धांसू पारी खेल उड़ाई विरोधी टीम की नींद

केसीए (KCA) ने खिलाड़ियों के रिटेंशन की अंतिम तिथि 30 जून, शाम 5 बजे, तय की है। खिलाड़ियों की नीलामी में प्रत्येक टीम के पास 50 लाख रुपए की राशि होगी। उन्हें कम से कम 16 और अधिकतम 20 खिलाड़ियों का स्क्वाड बनाना होगा।