11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG 1st Test: अंपायर के सामने अकड़ दिखाना ऋषभ पंत को पड़ गया भारी, ICC ने फटकार के साथ दी ये सजा

Rishabh Pant Punished: लीड्स में तीसरे दिन ऋषभ पंत को अंपायर के फैसले पर असहमति जताने का दोषी पाते हुए आईसीसी ने सजा सुनाई है। इसके लिए उन्‍हें फटकार लगाते हुए उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।

भारत

lokesh verma

Jun 24, 2025

Rishabh Pant Punished
Rishabh Pant (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Rishabh Pant Punished: भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्‍ट के तीसरे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंपायर के सामने अकड़ दिखाना काफी भारी पड़ा है। हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है। इसके अलावा पंत के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है, क्‍योंकि उनका यह 24 महीनों में पहला अपराध था। आइये जानते है कि ये क्‍या मामला है, जिसके लिए उन्‍हें आईसीसी ने ये सजा दी है।

गेंद को जमीन पर फेंककर जताई थी असहमति

दरअसल, ये घटना इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में हुई। हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच पंत को अंपायरों के साथ गेंद की स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए देखा गया। जब अंपायरों ने बॉल गेज से गेंद की जांच करने के बाद उसे बदलने से मना कर दिया, तब पंत ने अंपायरों के सामने गेंद को जमीन पर फेंककर अपनी असहमति जताई।

अनुशासनात्मक सुनवाई नहीं की गई

आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऋषभ पंत के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक सुनवाई नहीं की गई है, क्योंकि पंत ने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही उन्‍होंने ICC मैच रेफरी के एमिरेट्स और ICC एलीट पैनल के रिची रिचर्डसन की ओर से प्रस्तावित दंड को ही स्वीकार कर लिया। मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर शारफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने उन पर आरोप लगाए थे।

आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन

बता दें कि  पंत को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो "अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने" से संबंधित है। लेवल 1 उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है।