10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इस खिलाड़ी ने टपकाया चौथा कैच, भारत ने इंग्लैंड से गंवाया पहला टेस्ट मैच, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में भले ही शतक लगाया था, लेकिन फील्डिंग में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहली पारी में उन्होंने तीन कैच छोड़े थे वहीं, दूसरी पारी में बेन डकेट का कैच टपकाया था।

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj (Photo Credit -IANS)

Yashasvi Jaiswal Catch Drop: एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के तहत लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला गया। इस मुकाबले के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल ने बेन डकेट का कैच टपकाया, जिसके चलते उन्हें ना सिर्फ मोहम्मद सिराज के गुस्से का सामना करना पड़ा बल्कि अब वह क्रिकेट प्रशंसकों के निशान पर आ गए हैं। यशस्वी जायसवाल के इस कैच छोड़ने के बाद बेन डकेट (149 रन) ने जहां ना सिर्फ शतक ठोका बल्कि उसकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत से पहला टेस्ट मैच भी जीत लिया।

दरअसल, भारत की ओर से दूसरी इनिंग में मोहम्मद सिराज ने 39वें ओवर में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को गेंद फेंकी, लेकिन यशस्वी जायसवाल शानदार प्रयास के बावजूद कैच लेने में सफल नहीं रहे। गेंद उनके हाथ से छिटक गई। कैच छूटने पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बुरी तरह झल्ला उठे, वहीं कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर भी नाखुशी दिखी। बेन डकेट का जिस वक्त कैच छूटा, उस वक्त बेन डकेट 97 रन बनाकर खेल रहे थे। अगर उस वक्त यह कैच यशस्वी जायसवाल लपक लेते तो मैच का पासा पलट सकता था और भारतीय गेंदबाजों के मनोबल को बढ़ाने वाला साबित हो सकता था।

यह भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल ने टपकाया चौथा कैच.. बदल सकता था मैच, बिलखे सिराज, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

यशस्वी जायसवाल ने फील्डिंग में किया निराश

यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में भले ही शतक लगाया, लेकिन फील्डिंग में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहली पारी में उन्होंने तीन कैच छोड़े थे वहीं, दूसरी पारी में बेन डकेट का कैच टपकाया। इसकी वजह से इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन बनाने में सफल रही थी। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को सिर्फ 6 रन की बढ़त मिल सकी थी।

इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को दूसरी पारी में 97 रन के निजी स्कोर पर जीवन दान मिला। इसके चलते बेन डकेट 149 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को मजबूत करने में सफल रहे। इसका असर यह हुआ कि भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ गया, वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बेखौफ होकर खेलने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें- तिलक वर्मा का इंग्लैंड में धमाका, डेब्यू मैच में ठोका शतक, 11 चौके-3 छक्के लगा टीम को संकट से उबारा

सोशल मीडिया पर फैंस भड़के

इंग्लैंड की दूसरी पारी में क्रिकेटर बेन डकेट का कैच छूटने के बाद प्रशंसक नाराज दिखे और उन्होंने इसके लिए यशस्वी जायसवाल को जमकर घेरा। सकैलन नाम के भारतीय प्रसंशक ने लिखा, यशस्वी जायसवाल की अंतहीन कहानी, कभी भी महत्वपूर्ण समय पर कैच नहीं पकड़ा। यही कारण हैं कि हम हारते हैं।

एक अन्य प्रशंसक सार्थक मिश्रा ने एक्स पर लिखा, यशस्वी जायसवाल, आपकी बल्लेबाजी शानदार रही, लेकिन आपकी फील्डिंग भी उतनी ही खराब रही। बेहद खराब प्रदर्शन।