Team India reach Leeds via Train: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अपना पहला मुकाबला शुक्रवार 20 जून से लीड्स में खेलेगी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया पिछले 10 दिन से लंदन के नजदीक बेकेनहम में प्रेक्टिस कर रही थी। अब सीरीज से दो दिन पहले करीब 300 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद टीम लंदन से लीड्स पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के लीड्स पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट किया है। जिसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि खिलाडि़यों के लिए प्लेन या बस की व्यवस्था नहीं की गई। उन्हें जिस तरह से लीड्स ले जाया गया, ऐसा भारत में कतई संभव नहीं है।
अक्सर देखा जाता है कि क्रिकेट में टीमों को एक वेन्यू से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए दूरी के हिसाब से प्लेन या फिर बस की व्यवस्था की जाती है। लेकिन जब भारतीय टीम को लंदन से लीड्स ले जाया गया तो अजब ही नजारा दिखा। भारतीय प्लेयर्स ट्रेन से ले जाया गया, वह भी कोई स्पेशल टेन नहीं, बल्कि पब्लिक ट्रेन से ले जाया गया। शायद ये इंग्लैंड में ही हो सकता है, क्योंकि भारत में तो ये कतई संभव नहीं है।
बता दें कि लंदन से लीड्स की दूरी करीब 300 किलोमीटर है। अगर भारतीय टीम को बस से ले जाया जाता तो करीब चार घंटे का समय लगता। जबकि ट्रेन से टीम दो घंटे में ही लीड्स पहुंच गई। इस दौरान हर्षित राणा भी नजर आए, जिन्हे बतौर बैकअप भारतीय स्क्वॉड से जोड़ा गया है। टीम के अलावा पूरा स्टाफ भी लीड्स पहुंच गया है।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।
Published on:
18 Jun 2025 10:17 am