11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में कुछ ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, बेथेल बाहर तो इस स्टार खिलाड़ी की होगी वापसी

England Playing XI for 1st Test: भारत के खिलाफ लीड्स में 20 जून से खेले जाने वाले पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन क्‍या हो सकती है? घोषित 14 सदस्‍यीय टीम में वे तीन खिलाड़ी कौन से होंगे, जिन्‍हें बेंच पर बैठना होगा और कौन से प्‍लेयर्स को क्‍यों मौका मिलेगा? आइये जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।

भारत

lokesh verma

Jun 18, 2025

England Announced Squad for 3rd Test
इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

England Playing XI for 1st Test against India: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्‍ट क्रिकेट संन्यास के कारण अब सभी इस पर चर्चा कर रहे हैं कि नए कप्‍तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया इंग्‍लैंड की धरती पर कैसा प्रदर्शन करेगी। दोनों ही टीमों के लिए ये पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के लिहाज से बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। इंग्‍लैंड की टीम इस सीरीज के बाद एसेज खेलेगी। ऐसे में उसके प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी। हालांकि मेजबान टीम अपने स्‍टार प्‍लेयर्स की चोट की समस्‍या से जूझ रही है। जोफ़्रा आर्चर, गस एटकिंसन, मार्क वुड और ओली स्टोन सभी चोटिल हैं। आर्चर और एटकिंशन भारत के खिलाफ दो टेस्‍ट के बाद वापसी कर सकते हैं, वुड और स्‍टोन इस सीरीज में वापसी बेहद मुश्किल है। ऐसे में भारत के खिलाफ लीड्स टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? आइये जानते हैं।

क्रिस वोक्स की वापसी तय

इंग्‍लैंड प्‍लेयर्स की चोटों को देखते हुए भारत के खिलाफ सिर्फ पहले टेस्‍ट के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसे देखकर साफ पता चलता है कि उसका गेंदबाजी विभाग अनुभवहीन है। हालांकि क्रिस वोक्स ने 57 मैच खेल चुके हैं, लेकिन बाकी सभी 5 गेंदबाजों ने मिलकर 26 मैच ही खेले हैं। क्रिस वोक्स मुख्य गेंदबाज के रूप में वापसी करेंगे। लीड्स की पिच को देखते हुए इंग्लैंड ऐसे तेज गेंदबाजों को खिलाएगा, जिनके पास अधिक गति है और जो डेक पर हिट कर सकते हैं।

कुक और ओवरटन के लिए कोई जगह नहीं

तेज गेंदबाज सैम कुक वोक्स से काफी मिलते-जुलते हैं और जब पिच पर कुछ समय बाद ज्‍यादा कुछ नहीं रहता है तो उन्हें खिलाना सही रणनीति नहीं होगा। वहीं, जैमी ओवरटन की बात करें तो वे जोश टंग की तरह ही हैं। टंग ने जिम्बाब्वे और इंडिया ए के खिलाफ़ खेला था। वे रैंकिंग में सबसे आगे हैं और उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में ओवरटन की जगह टंग को तवज्‍जो मिलना तय माना जा रहा है।

ब्राइडन कार्स को भी मिल सकती है जगह

ब्राइडन कार्स इंग्‍लैंड के सबसे महत्वपूर्ण तेज़ गेंदबाज हो सकते हैं। उनके पास गति है, वे डेक पर हिट करते हैं और टंग के विपरीत सटीक भी हैं। वे पैर की अंगुली की चोट से उबर रहे हैं, लेकिन अगर वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो वे विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं। वहीं, शोएब बशीर अकेले स्पिनर हैं, जिनको जगह मिलना तय माना जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पांचवें गेंदबाज की भूमिका में होंगे और जो रूट भी गेंद से अपना योगदान देंगे।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्‍ट से पहले बदल गई टीम इंडिया, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई सरप्राइज एंट्री

जैकब बेथेल बेंच पर बैठेंगे

इंग्लैंड ने 14 सदस्‍यीय टीम में अपने 7 बेहतरीन बल्लेबाज चुने हैं, जिनमें से एक का बाहर बैठना तय है और संभवत: वह जैकब बेथेल ही होंगे। 21 वर्षीय बेथेल शायद खेल सकते थे, लेकिन आरसीबी के साथ अपने कार्यकाल के चलते वह जिम्बाब्वे टेस्ट से चूक गए। उस मैच में जैक क्रॉली और ओली पोप दोनों ने शतक बनाए।

जबकि पहले इन दोनों खिलाड़ियों का स्‍थान खतरे में था। सबसे ज्‍यादा खतरे में पोप थे। लेकिन वे उनके उप-कप्तान हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ 171 रन बनाने के बाद उन्हें बाहर करने का सवाल ही नहीं उठता है। ऐसे में बेथेल को बेंच पर बैठना होगा।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

बल्लेबाज: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर)

ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स

गेंदबाज: जोश टंग, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर

बेंच: जैकब बेथेल, सैम कुक, जेमी ओवरटन