8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अर्शदीप सिंह आज रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करते ही बन जाएंगे भारत के पहले गेंदबाज

भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज शनिवार 25 जनवरी को खेले जाने वाले दूसरे टी20 में अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका है। अगर वह इस मैच में तीन विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में विकेटों का शतक पूरा करने वाली भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Arshdeep Singh

भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज शनिवार 25 जनवरी को 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले टीम इंडिया के पेसर अर्शदीप सिंह इतिहास रच सकते हैं। कोलकाता में खेले गए पिछले मैच में उन्‍होंने जिस तरह से शानदार गेंदबाजी की थी, आज भी कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्‍मीद है। कोलकाता में अर्शदीप युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। वहीं, आज उनके पास विकेटों का शतक लगाने का मौका है। वह तीन विकेट लेते ही 100 विकेट टी20 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

2022 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ही किया था टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू

बता दें कि अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू इंग्‍लैंड के खिलाफ 7 जुलाई 2022 को किया था। अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अभी तक उन्‍होंने कुल 61 मैच खेले हैं, 17.90 की औसत और 8.25 की इकॉनमी के साथ उन्होंने 97 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सवेश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 4/9 है। वह अपना विकेटों का शतक पूरा करने से महज 3 विकेट दूर हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज

अर्शदीप सिंह- 97

युजवेंद्र चहल- 96

हार्दिक पांड्या- 91

भुवनेश्वर कुमार- 90

जसप्रीत बुमराह- 89

यह भी पढ़ें : चयनकर्ताओं से बड़ी चूक! टीम इंडिया के पास नहीं अभिषेक का विकल्‍प, जानें आज कैसी होगी प्‍लेइंग 11

अब तक दुनिया के दो गेंदबाज ही कर सके हैं ऐसा

अर्शदीप सिंह अगर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में विकेट का शतक पूरा करते हैं तो वह ये कमाल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। अर्शदीप अपने 62वें मैच में विकेटों का शतक पूरा करेंगे। उनसे पहले अफगानिस्तान के स्‍टर स्पिनर राशिद खान 53 मैचों में और नेपाल के संदीप लामिछाने 54 मुकाबलों में विकेटों का शतक पूरा कर चुके हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग