
IND vs ENG 3rd T20: भारत के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने सोमवार को अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। जोस बटलर की अगुवाई वाली मेहमान टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत से 0-2 से पीछे हैं।
तिलक वर्मा के शानदार अर्द्धशतक (नाबाद 72 रन, 55 गेंद) से भारत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया था। हालाकि कोलकाता में खेले गए पहली टी-20 मैच में आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मेहमान टीम से कड़ी चुनौती मिली थी। भारत ने कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में गस एटकिंसन की जगह इंग्लैंड टीम में शामिल किए गए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। वह 17 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के संग 31 रन बनाकर रनआउट हुए थे। वहीं, गेंदबाजी में ब्रायडन कार्स ने 4 ओवर में 7.25 की इकॉनमी से 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वह इंग्लैंड की ओर से दूसरे टी-20 मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। ब्रायडन कार्स के अलावा चेन्नई में खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जैमी स्मिथ भी अपना स्थान बचाए रखने में सफल रहे हैं।
बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
Published on:
27 Jan 2025 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
