11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Premier League: लिसांद्रो मार्टिनेज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को फुलहम पर 1-0 से दिलाई जीत

Premier League: मैनचेस्टर यूनाइटेड इस सीजन की तीसरी अवे जीत के साथ अंक तालिका में 12वें स्थान पर पहुंच गया है। अब टीम का ध्यान जनवरी में यूईएफए यूरोपा लीग पर है।

2 min read
Google source verification

Lisandro Martínez

Premier League: लिसांद्रो मार्टिनेज के डिफ्लेक्टेड शॉट ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को फुलहम के खिलाफ 1-0 की जीत दिलाई। यह हार फुलहम के लिए 23 नवंबर के बाद अपनी घरेलू सरजमीं पर पहली हार थी। अर्जेंटीना के खिलाड़ी मार्टिनेज ने खेल के 78वें मिनट में गोल किया। यह मैच वेस्ट लंदन में हुआ, जो काफी कड़ा मुकाबला था। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने क्रेवेन कॉटेज में अपने पिछले 8 मैच जीते हैं, यह सिलसिला दिसंबर 2011 से जारी है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड इस सीजन की तीसरी अवे जीत के साथ अंक तालिका में 12वें स्थान पर पहुंच गया है। अब टीम का ध्यान जनवरी में यूईएफए यूरोपा लीग पर है। गुरुवार को यूनाइटेड की टीम रोमानिया में एफसीएसबी के खिलाफ खेलेगी। अगर यह मैच जीता तो यूनाइटेड प्रतियोगिता के राउंड ऑफ-16 में जगह बना लेगा।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले भारत को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

मैच के पहले हाफ में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने केवल एक शॉट लगाया, जबकि फुलहम का प्रदर्शन बेहतर रहा। एलेक्स इवोबी ने सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ा और दो बार यूनाइटेड के गोलकीपर आंद्रे ओनाना को परेशान किया। वहीं, राउल जिमेनेज के कुछ शॉट्स क्रॉसबार के ऊपर चले गए। दूसरे हाफ में भी खेल का पैटर्न लगभग वैसा ही रहा। हालांकि, कुछ यूनाइटेड फैंस को लगा कि ब्रूनो फर्नांडेज की 20 गज की दूरी से फ्री-किक गोल में चली गई, लेकिन गेंद साइड-नेटिंग में थी।

आखिरकार किस्मत ने मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ दिया। गारनाचो ने डिफेंडर को छकाते हुए पास दिया और चोटिल उगार्टे की जगह आए कॉलियर गेंद तक नहीं पहुंच सके, लेकिन मार्टिनेज ने आत्मविश्वास से कदम बढ़ाकर शानदार गोल कर दिया।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd T20: मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें तीसरा टी20 खेलेंगे या नहीं

आखिरी मिनटों में फुलहम ने बराबरी की कोशिश की। जोआचिम एंडरसन ने एक कॉर्नर पर अच्छी फ्लिक लगाई, लेकिन गोल नहीं हो सका। खेल से केवल दो मिनट पहले रॉड्रिगो म्यूनिज का शॉट गोलपोस्ट के ऊपर चला गया। इसी बीच मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एक काउंटर-अटैक पर अमद ने गोल किया, लेकिन वीएआर ने इसे ऑफसाइड करार दिया। आखिरकार
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बची हुई सेकंड्स में अपनी बढ़त बनाए रखी और तीन अहम अंक अपने नाम किए।