
Champions Trophy ट्रॉफी का आगाज होने में अब करीब तीन हफ्ते का समय शेष है। इसी बीच भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आ रहा है, जो टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से बुमराह पांच सप्ताह के आराम की अवधि पर हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना न्यूजीलैंड के डॉक्टर की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर वह 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं तो ये एक चमत्कार ही होगा।
दरअसल, टीओआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के डॉ. रोवन स्कोटन के संपर्क में है और उन्होंने बुमराह के न्यूजीलैंड दौरे की भी योजना बनाई थी, जो अभी तक नहीं हो सका है। बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ताओं को पता था कि अगर तेज गेंदबाज दिए गए समय में 100% फिट हो जाता है तो यह चमत्कार ही होगा। यहां बता दें कि डॉ. रोवन ने ही चोटिल बुमराह का ऑपरेशन किया था, जब वह 2022 में टी20 विश्व कप से चूक गए थे।
रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम पिछले सप्ताह संपन्न हुई तीन सप्ताह की ऑफलोडिंग प्रक्रिया के अंत में बुमराह का मूल्यांकन करने वाली थी। ये रिपोर्ट न्यूजीलैंड के डॉक्टर के साथ शेयर की जाएगी और तेज गेंदबाज की यात्रा उन्हें मिलने वाली प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि चयनकर्ताओं को उनकी उपलब्धता के बारे में तभी सूचित किया जाएगा जब पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यहां बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्रोविजनल स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। हालांकि, सेलेक्टर्स 12 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकता है। वहीं, भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया है।
Updated on:
27 Jan 2025 02:41 pm
Published on:
27 Jan 2025 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
