13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG 3rd T20: मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें तीसरा टी20 खेलेंगे या नहीं

Mohammed Shami Comeback Update: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 स्‍क्‍वॉड में शामिल मोहम्मद शमी शुरुआती दो मुकाबले पहले ही मिस कर चुके हैं। अब शमी की वापसी को लेकर अपडेट सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Mohammed Shami

Mohammed Shami

Mohammed Shami Comeback Update: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल कमबैक का इं‍तजार बढ़ता ही जा रहा है। मोहम्‍मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय स्‍क्‍वॉड में शामिल हैं, लेकिन उन्‍हें शुरुआती दो मुकाबलों की प्‍लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया। ऐसे में फैंस को उम्‍मीद होगी कि उन्‍हें राजकोट के निरंजन शाह स्‍टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में मौका मिलेगा, लेकिन अभी तक आ रही तमाम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी वापसी का इंतजार और लंबा हो सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी पर होना चाहिए मेन फोकस

बता दें कि मोहम्‍मद शमी करीब 14 महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। इंग्‍लैंड के खिलाफ उन्‍हें स्‍क्‍वॉड में तो शामिल किया गया है, लेकिन दो मैच में मौका नहीं मिल सका है। भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने ब्रॉडकास्टिंग को बताया कि शमी की वापसी का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है। चावला ने कहा कि अगर आप उनका रनअप देखेंगे, तो वे अभी भी लंगड़ा रहे हैं। ऐसे में मेन फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर होना चाहिए कि उसके लिए फिट होना है। इस सीरीज में काफी मैच हैं और अगर वह कुछ मैच मिस भी करते हैं तो ठीक है।

कोच बदरुद्दीन बोले- शमी पूरी तरह फिट

वहीं, रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्‍मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन ने पुष्टि की है कि वह पूरी तरह फिट हैं और सीरीज के आखिरी दो मैच खेल सकते हैं। बदरुद्दीन ने बताया कि पहले टी20 के लिए कोलकाता जाने से पहले शमी से फोन पर बात हुई थी। उसने की वह पूरी तरह फिट है। मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट वर्कलोड बना रहा है, क्योंकि वह एक साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय सेट-अप से बाहर रहा। मुझे लगता है कि उसे वनडे सीरीज से पहले आखिरी के 2 टी20 में खिलाएंगे। टीम प्रबंधन का ये सबसे अच्छा निर्णायक है।

यह भी पढ़ें :इंग्लैंड को राजकोट में रौंदकर सीरीज कब्जाने उतरेगा भारत, जानें कब-कहां देखें मुकाबला

शमी को वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रखा गया

वहीं, टीओआई की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा गया है कि मोहम्‍मद शमी की टी20 मैचों में उतनी जरूरत नहीं है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहा है और उसने दो किलो वजन भी कम किया है। सूत्र ने कहा कि भारत बनाम इंग्लैंड वनडे शुरू होते ही वह खेलने के लिए तैयार हो जाएगा।