
IND VS ENG 3rd T20 LIVE: कुलदीप,भुवी की जगह सिद्धार्थ और दीपक चाहर टीम में, टॉस जीत पहले गेंदबाजी करेगा भारत
नई दिल्ली । भारत व इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्टल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड के खिलाफ इस अहम मैच के जरिए भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपने टी20 करियर की शुरुआत करेंगे।
भारत ने किये दो बदलाव
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां काउंटी मैदान पर जारी तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है और आज जो जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। तेज गेंदबाज दीपक चहर इस मैच के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। चहर के अलावा सिद्धार्थ कौल को भी अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को बाहर रखा गया है। इंग्लैंड ने अपने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए जो रूट की जगह बेन स्टोक्स को टीम में शामिल किया है।
सीरीज का निर्णायक मुकाबला
इस सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीता था लेकिन दूसरे ही मैच में मेजबान टीम ने जबरदस्त वापसी की और पांच विकेट से मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली। भारतीय स्पिन जोड़ी को एक साल के बाद पहली असली चुनौती का सामना करना होगा क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर में मिली हार के बाद तुंरत वापसी करते हुए उनकी गेंदों का अच्छी तरह सामना किया।
बुमराह की कमी खली, करना होगा गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन
अगर बात की जाये तो श्रीलंका से ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड से दक्षिण अफ्रीका तक कोई भी प्रतिद्वंद्वी टीम इतने समय में चहल - कुलदीप की गेंदों का इतनी आसानी से तोड़ नहीं निकाल सकी है। कुलदीप ने सीरीज के शुरुआती मैच में जहां पांच विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया था।भारत को शुक्रवार को हुए मैच के अंतिम ओवरों में चोटिल जसप्रीत बुमराह की कमी खली क्योंकि इंग्लैंड ने इसमें तीन छक्के जड़ दिये। उनकी जगह उतारे गये उमेश यादव (दो मैचों में चार विकेट) ने पावरप्ले में विकेट तो लिये लेकिन साथ ही उन्होंने काफी रन भी दिये। दूसरे टी 20 में मिली निराशा के बावजूद मेहमान टीम अब भी लगातार छठी टी 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतने की दौड़ में बनी हुई है जिसकी शुरुआत सितंबर 2017 में हुई थी।
टीम :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो, जैक बाल, डेविड विले, लियाम प्लंकट, क्रिस जोर्डन, आदिल रशीद।
Published on:
08 Jul 2018 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
