
IND VS ENG 3rd T20I LIVE:धोनी के रिकॉर्ड्स के साथ भारत ने इंग्लैंड को 198 पर रोका,रोहित और धवन क्रीज पर
नई दिल्ली । ब्रिस्टल में चल रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड को बुलाया । इंग्लैंड के दोनों ओपनर जैसन राय और जोस बटलर द्वारा पहले विकेट के लिए जोड़े गए 94 रन की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ रहा था । एक समय ऐसा लग रहा था दोनों बल्लेबाज आज स्कोर 210-220 तक ले जाएंगे पर जोस बटलर 34 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बोल्ड हो गए, फिर जैसन राय दीपक चाहर का शिकार बने, उन्होंने 67 रन बनाए। 20 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना सकी । धोनी ने 5 कैच लिए और इसी के साथ वो टी20 में 50 कैच करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए ।
पावर-प्ले में खुल कर हुई भारतीय गेंदबाजों की धुलाई
इंग्लैंड के ओपनर जैसन राय और जोस बटलर ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों की पावर-प्ले में जमकर धुलाई की, अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे दीपक चाहर और छठा ओवर लेकर आए हार्दिक पंड्या ने खुल कर रन दिए, स्कोर बढ़ता जा रहा था ।जोस बटलर ने चाहर के पहले ही ओवर में तीन चौके जड़े, जो हार्दिक के छठे ओवर में जैसन राय ने दो छक्के और दो चौके लगाते हुए 22 रन बटोर कर पावर-प्ले में शक्ति के संतुलन का पलड़ा पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया क्योंकि इन छह ओवरों में इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 73 रन हो गया।
हार्दिक का ओवर टर्निग पॉइंट
हार्दिक पंड्या का फेंका गया पारी का 14 वां ओवर इंग्लैंड के लिए मैच की इस स्थिति तक सबसे नुकसानदेह रहा। इस ओवर में हार्दिक ने दो विकेट लिए। पहले उन्होंने कप्तान ओइन मॉर्गन को धोनी के हाथों बहुत ही ऊंचा कैच लपकवाया। मॉर्गन सिर्फ 6 रन बना सके, तो इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एलेक्स हेल्स को भी विकेट के पीछे लपकवा दिया, हेल्स ने 30 रन का योगदान दिया।फिर 18 वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने छह रन देकर दो शिकार किए
ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स (14रन) और छठी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (25रन) को आउट किया। स्टोक्स को विराट तो बेयरस्टो को धोनी ने कैच किया।
आखिरी दो ओवर रहें भारत के लिए फायदेमंद
19वां ओवर...उमेश यादव ने 10 रन देकर एक विकेट लिया। डेविड विली एक रन के स्कोर पर बोल्ड हुए। इंग्लैंड का स्कोर 191/7 हुआ।
20वां ओवर...सिद्धार्थ कौल ने सात रन दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर लियाम प्लंकेट को धोनी ने कैच किया। चौथी गेंद पर आदिल राशिद ने चौका लगाया। जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन को धोनी ने रन आउट किया। इंग्लैंड ने 198/9 का स्कोर बनाया है. भारत को जीत के लिए 199 रन बनाने हैं।
Published on:
08 Jul 2018 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
