18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने 76 रनों से जीता तीसरा टेस्ट मैच, टीम इंडिया 278 रन पर सिमटी

IND vs ENG 3rd Test Match भारतीय टीम दूसरी पारी में 278 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 76 रनों से जीता। इंग्लैंड के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए।

less than 1 minute read
Google source verification
india_vs_england-2.jpg

IND vs ENG 3rd Test Match Result भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट लीड्स के हेंडिग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।। पहली पारी में भारतीय टीम केवल 78 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड की पारी ने 432 रन बनाकर 354 रनों की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 2 खोकर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 215 रन बना लिए थे। चौथे दिन का खेल शुरू होते चेतेश्वर पुजारा बिना कोई रन जोड़े 91 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली 55 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए और विकेट का पतझड़ सा लग गया। ऋषभ पंत 1 रन, रवींद्र जडेजा 30 रन, मोहम्मद शमी 6 रन, इशांत शर्मा 2 रन और मोहम्मद सिराज 0 रन पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

ओली रॉबिन्सन ने झटके 5 विकेट
इंग्लैंड की और ओली रॉबिन्सन ने 5 झटके। उनके अलावा क्रैग ओवरटन ने 3, जेम्स एंडरसन ने 1 और मोईन अली ने 1 विकेट चटकाया।

पुजारा शतक से चूके, कोहली ने लगाया अर्धशतक
चेतेश्वर पुजारा 180 गेंदों में 91 रन बनाकर क्रीज पर हैं, लेकिन वह चौथे दिन अपने निजी स्कोर में भी एक भी नहीं जोड़ पाए। वहीं विराट कोहली 55 रन बनाकर अर्धशतक लगाने में सफल रहे।

टीमें
भारत:-रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड-रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम कुरैन, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।