क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेजों को अपने ‘पंजे’ में फंसाया, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन जसप्रीत बुमराह को निराशा हाथ लगी थी, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने विकेट लेने की शुरुआत हैरी ब्रूक को आउट कर की। इसके बाद बेन स्टोक्स, खतरनाक दिख रहे जो रूट, क्रिस वोक्स और निचले क्रम के बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर को चलता किया और 5 विकेट पूरे किए।

2 min read
Jul 11, 2025
Indian fast bowler Jasprit Bumrah (Photo credit: BCCI @X)

IND vs ENG 3rd Test at Lord's: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शुक्रवार को जो रूट के शानदार शतक (104 रन) के बाद जैमी स्मिथ (51 रन) और ब्रायडन कार्स (56 रन) के अर्द्धशतकों से इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए। इस दौरान भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5 विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाज ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेटर में 15वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

इतना ही नहीं, बुमराह विदेश में सबसे अधिक बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 1983 विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव के कीर्तिमान को तोड़ यह मुकाम हासिल किया, जिन्होंने 66 मैच में 12 बार विदेश में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। जसप्रीत बुमराह अब विदेशी सरजमीं पर 35 मैच में 13 बार 5 विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन जसप्रीत बुमराह को निराशा हाथ लगी थी, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने विकेट लेने की शुरुआत हैरी ब्रूक को आउट कर की। इसके बाद बेन स्टोक्स, खतरनाक दिख रहे जो रूट, क्रिस वोक्स और निचले क्रम के बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर को चलता किया और 5 विकेट पूरे किए।

विदेश में सबसे अधिक 5 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह - 35 मैचों में 13 बार पांच विकेट
कपिल देव - 66 मैचों में 12 बार 5 विकेट
अनिल कुंबले - 69 मैचों में 10 बार 5 विकेट
इशांत शर्मा - 62 मैचों में 9 बार 5 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 40 मैचों में 8 बार 5 विकेट

Also Read
View All

अगली खबर