
MOhammad Siraj Dismissal in Lords Test (Photo- CSK X)
ENG vs IND 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को मेजबान टीम ने 22 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है। तीसरे टेस्ट में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को 193 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी पांचवें दिन 170 रनों पर ही सिमट गई।
इंग्लैंड की टीम के गेंदबाज भारत की दूसरी पारी में पूरी तरह से हावी रहे। भारतीय टीम चौथे दिन ही लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने चार अहम विकेट गंवा चुकी थी। पांचवें दिन रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज अंग्रेज गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सका। जडेजा ने मुख्य बल्लेबाजों के जल्द आउट हो जाने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारी करके मैच को करीब ले जाने की भरसक कोशिश की।
जडेजा 181 गेंदों पर धैर्यपूर्वक 61 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर पर्याप्त सपोर्ट नहीं मिल पाया। इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने क्रीज पर टिकने के लिए शानदार जज्बा दिखाया। हालांकि मोहम्मद सिराज अंत में शोएब बशीर की गेंद पर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हो गए और भारत की पारी का अंत 170 रन पर हो गया।
बशीर ने सिराज को एक शानदार गेंद फेंकी। यह एक टॉस-अप गेंद थी, जो ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई। गेंद अच्छी लेंथ पर थी, जिसने अचानक उछाल लिया और तेजी से अंदर की ओर टर्न किया। सिराज ने बैकफुट पर जाकर इसे डिफेंड करने की पूरी कोशिश की और गेंद उनके बल्ले के बीचों-बीच लगी। लेकिन बशीर की गेंद में ओवरस्पिन का जादू था। गेंद पिच पर लगने के बाद पीछे की ओर लुढ़की और लेग स्टंप से टकरा गई, जिससे बेल्स गिर गई। सिराज 30 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए। सिराज को यकीन ही नहीं हुआ कि वे आउट हो गए। उनका चेहरा निराशा से लटक गया, दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे।
Updated on:
22 Jul 2025 09:02 pm
Published on:
14 Jul 2025 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
