18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: 41 साल के जेम्स एंडरसन ने चीते सी फुर्ती के साथ कैच पकड़ लूटी महफिल

IND vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के बीच रांची में खेला जा रहा चौथे टेस्ट चौथे दिन ही निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन पहले सेशन में 41 वर्षीय जेम्‍स एंडरसन ने चीते सी फुर्ती के साथ यशस्‍वी का बेहद मुश्किल कैच पकड़कर सबको चौंका दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
james-anderson-takes-brilliant-catch.jpg

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्‍लैंड के बीच रांची में खेला जा रहा चौथे टेस्ट चौथे दिन ही निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन पहले सेशन में 41 वर्षीय जेम्‍स एंडरसन ने चीते सी फुर्ती के साथ यशस्‍वी का बेहद मुश्किल कैच पकड़कर सबको चौंका दिया है। यशस्वी जायसवाल ने हवा में शॉट खेला तो एंडरसन ने आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया। इस उम्र ऐसी फुर्ती को लेकर एंडरसन चर्चा में आ गए हैं।


चौथे टेस्ट के चौथे दिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 40 के स्‍कोर से पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाज काफी अच्छी लय में दिख रहे थे। और दोनों के बीच 84 रनों की साझेदारी भी हो चुकी थी। इस बीच कप्‍तान बेन स्टोक्स ने साझेदारी को तोड़ने के लिए जो रूट को गेंद सौंपी, जिन्‍होंने अपने कप्‍तान को निराश नहीं होने दिया।

एंडरसन के कुछ आगे गिरने वाली थी गेंद कि तभी...

भारत के 84 रन के स्कोर पर यशस्‍वी जायसवाल ने जो रूट की एक फ्लाइट गेंद पर ड्राइव करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शार्ट फाइन लेग पर खड़े जेम्स एंडरसन से कुछ आगे गिरने वाली थी, लेकिन जेम्‍स एंडरसन ने भागते हुए चीते सी फुर्ती के साथ डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया।

यह भी पढ़ें : DRS पर छिड़ा नया विवाद, माइकल वॉन ने बताया खत्म करने का अजीबो-गरीब फॉर्मूला