
Harry Brook, England Cricketer (Photo Credit -IANS)
IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज निर्णायक दौर में प्रवेश करने जा रही है। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले 2-1 से बढ़त के बावजूद अपनी टीम के प्रभुत्व को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत टेस्ट सीरीज में जहां बराबरी करने को बेचैन है, लेकिन मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में बारिश खलल डाल सकती है। ऐसे में हैरी ब्रूक का मानना है कि इंग्लैंड की टीम को सतर्क और एकजुट रहना होगा।
हैरी ब्रूक ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम मज़बूत स्थिति में हैं और अब तक के मैचों से खुश हैं। मैच बेहद रोमांचक रहे हैं और देखने में भी अच्छे रहे हैं। हम जानते हैं कि भारत एक मजबूत टीम है, और हम ओल्ड ट्रैफर्ड में एक और चुनौती की उम्मीद कर रहे हैं, जो सतह पर निर्भर करेगी। उम्मीद है कि हम मैदान पर उतरकर उन्हें फिर से हरा पाएंगे।"
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग ने सीरीज की रोमांचकता को बढ़ा दिया है। ऐसे में हैरी ब्रूक ने उन घटनाओं को याद करते हुए बताया कि उनकी टीम ने एक जुट होकर भारत जवाब कैसे दिया। उन्होंने कहा, हम जहां तक संभव है, खेल भावना से खेलने की कोशिश करते हैं। हमने वह ओवर देखा जहां बुमराह ने बशीर को कंधा मारा। हमने उस रात उन्हें जैक क्रॉली और बेन डकेट एक ही ओवर में आउट करते देखा, इसलिए हमने थोड़ी बातचीत की। हमने सोचा, हम एक टीम हैं। हमें एकजुट होकर उन पर पलटवार करना चाहिए। जब हम फील्डिंग कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था जैसे 11 बनाम 2 का खेल हो। यह थका देने वाला था, लेकिन इससे फील्डिंग और भी मजेदार हो गई।
हैरी ब्रूक से जब यह पूछा गया कि क्या इस तरह जुबानी जंग से खेल में सुधार आता है। इस पर 26 वर्षीय हैरी ब्रूक ने जोर देकर कहा- मुझे बहुत तारीफें मिलीं। लोगों ने कहा कि यह देखना बहुत अच्छा था। हम जितना हो सके खेल भावना के अनुरूप खेलने की कोशिश करते हैं। उस रात हमने चीजों का फिर से आकलन किया और सोचा कि अब उन पर पलटवार करने का सही समय है।
हैरी ब्रूक का मानना है कि स्लेजिंग ने शायद इंग्लैंड के पक्ष में पलड़ा भारी कर दिया। उन्होंने कहा- हां, मुझे ऐसा लगता है। इससे उन पर थोड़ा दबाव बढ़ गया। वे एक कठिन पिच पर कम स्कोर का पीछा कर रहे थे, और शायद उस ज़ुबानी जंग ने पलड़ा भारी कर दिया। शुक्र है कि वे बिखर गए, और हम जीत गए।
Published on:
21 Jul 2025 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
