
Joe Root (Photo Credit - IANS)
IND vs ENG 4th Test at Old Trafford: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए। उधर, बेन डकेट और जैक क्रॉली के अर्द्धशतकों से इंग्लैंड ने जबदस्त शुरुआत करते हुए मेहमान टीम के खिलाफ पहली पारी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस दौरान इंग्लैंड के धाकड़ क्रिकेटर जो रूट ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने नाम एक और उपलब्धि हांसिल कर ली है।
दरअसल, जो रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 31* रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए है। उन्होंने इसके लिए दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जैक्स कैलिस और टीम इंडिया की 'द वॉल' उपनाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हांसिल की। अब जो रूट के टेस्ट क्रिकेट में 13,290* रन हैं।
अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में 'भारत रत्न' सचिन तेंदलुकर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग आगे हैं। सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाकर इस सूची में टॉप पर हैं, जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट मैचों में 13378 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं।
Published on:
25 Jul 2025 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
