20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोई कप्तान नहीं चाहेगा ऐसा! मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

2 min read
Google source verification
IND vs ENG

IND vs ENG (Photo Credit - BCCI @X)

IND vs ENG 4th Test at Old Trafford, Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में यह लगातार चौथा मौका है, जब भारत को टॉस हारना पड़ा है, यानी बतौर कप्तान शुभमन गिल अब तक एक भी टॉस जीतने में कामयाब नहीं हो सके हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया का मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार टॉस हारने का सिलसिला कायम है। इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड से जारी तीसरे टेस्ट मैच में सर्वाधिक टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके साथ ही उसने वेस्टइंडीज के सर्वाधिक टॉस हारने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब टीम इंडिया के पास सर्वाधिक टॉस हारने का रिकॉर्ड है, जिसने 31 जनवरी 2025 से अब तक लगातार 14 बार टॉस गंवाया।

वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार टॉस हारने वालों की लिस्ट में दूसरा नंबर वेस्टइंडीज का है। वेस्टइंडीज ने 2 फरवरी 1999 से 21 अप्रैल 1999 तक लगातार 12 बार टॉस गंवाए थे। इंग्लैंड ने 17 दिसंबर 2022 से 12 मार्च 2023 तक लगातार 11 बार टॉस गंवाया था।

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड और वनातु भी शामिल हैं। न्यूजीलैंड ने 16 फरवरी 1972 से 7 जून 1973 तक लगातार 10 बार टॉस हारा था, वहीं वनुआतु को भी 29 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2024 तक लगातार 10 मैच में टॉस गंवाया था।

यहां यह बता दें कि आखिरी बार टीम इंडिया ने 28 जनवरी 2025 को टॉस जीता था, जब सूर्यकुमार यादव ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में जीत हासिल की थी।

इंटरनेशल क्रिकेट में लगातार टॉस हारने वाली टीम-

भारत - लगातार 14 टॉस हारा- 31 जनवरी 2025 से 23 जुलाई 2025 तक
वेस्टइंडीज- लगातार 12 टॉस हारा- 2 फरवरी 1999 से 21 अप्रैल 1999 तक
इंग्लैंड- लगातार 11 टॉस हारा- 17 दिसंबर 2022 से 12 मार्च 2023 तक
न्यूजीलैंड - लगातार 10 टॉस हारा- 16 फरवरी 1972 से 7 जून 1973 तक
वनुआतु - लगातार 10 टॉस हारा - 29 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2024 तक