
IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। सीरीज आखिरी और 5वां मुकाबला धर्मशाला में 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा। सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त के साथ जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम धर्मशाला टेस्ट भी जीतने के इरादे से उतरेगी, ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बनी रहे। इस अहम टेस्ट को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव तो तय है और दूसरे पर भी विचार किया जा सकता है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा कि धर्मशाला टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह आकाशदीप को रिप्लेस करेंगे। उन्होंने कहा कि ये एक सीधी अदला-बदली होगी। आकाशदीप बेंच पर बैठेंगे और जसप्रीत बुमराह उनकी जगह खेलेंगे, क्योंकि बुमराह चौथे टेस्ट में आराम के बाद इस टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं।
'2 पेसर और 3 स्पिनर के साथ ही उतरेगी टीम'
चोपड़ा ने कहा कि अब जब बुमराह आ गए हैं तो मोहम्मद सिराज को भी खिलाना चाहिए। आमतौर पर धर्मशाला की बात आने पर लोग तीन गेंदबाज खिलाने की बात करते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि टीम इंडिया तीन पेसर के साथ नहीं उतरेगी। टीम में दो पेसर और अश्विन, जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में 3 स्पिनर खेलेंगे। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां मुकाबला होगा। वहीं, जॉनी बेयरेस्टो भी अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे।
यह भी पढ़ें :टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आर्मी के साथ ट्रेनिंग करेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी
देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू या पाटीदार को आखिरी मौका
चोपड़ा ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू कराने की जगह रजत पाटीदार को खिला सकता है। बल्लेबाजी में एक बदलाव की गुंजाइश है, पाटीदार की जगह पडिक्कल आ सकते हैं, लेकिन मैं इस पर निश्चित नहीं हूं। टीम मैनेजमेंट बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज रजत पाटीदार को आखिरी मौका दे सकता है। इसकी पूरी संभावना नजर आ रही है। हालांकि मुझे अंदर की कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें : लियोनल मेसी के जीवन से जुड़ा दुनिया का सबसे फेमस 'नैपकिन' नीलामी को तैयार
Published on:
06 Mar 2024 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
