20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ सिराज नहीं इन 4 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को जिताने के लिए लगा दी जान! एक को तो याद रखेगा इंग्लैंड

भारत ने लंदन के ओवल स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेले गए 5वें टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की। जानें वह कौनसे पांच खिलाड़ी है जिनकी बदौलत टीम इंडिया यह सीरीज जीत पाई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Aug 04, 2025

Ind vs Eng test series 2025

ओवल टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड टीम से 6 रनों से जीत हासिल की थी ( फोटो - बीसीसीआई)

लंदन के द ओवल में भारत और इंग्लैंड टीम के बीच खेले गए 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत हासिल की है। इसी के साथ 2-2 की बराबरी पर 5 मैचों की यह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी समाप्त हो गई है। टीम इंडिया ने 6 रन से मुकाबला अपने नाम किया। भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का टारगेट रखा था, जवाब में इंग्लैंड की टीम 367 पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय टीम के पांच सितारें, जिन्होंने जिताया मैच

चौथे दिन के खेल के बाद भारतीय टीम के हारने के अनुमान लगाए जा रहे थे लेकिन टीम का जितना एक रोमांचक पल रहा। सीरीज के दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन पर्फोर्मेंस दी, लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें भारत की जीत का सबसे अधिक श्रेय दिया जाएगा। आइए जानते हैं कि कौन हैं टीम इंडिया के वो पांच सितारें, जिनकी बदौलत आज इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर पाई।

मोहम्मद सिराज

आज की जीत का सबसे बड़ा क्रेडिट अगर किसी को जाता है, तो वह भारतीय गेंदबाद मोहम्मद सिराज हैं। सिराज ने इस मैच में कुल पांच विकेट लिए और भारत को 6 रन से शानदार जीत दिलाई। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और बनाने थे और भारत के सामने 4 विकेट गिराने का चैलेंज था। उस समय सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को लक्ष्य से 6 रन पहले ढेर कर दिया। उन्होंने इस पारी में 5 विकेट लिए और मैच में 9 विकेट चटकाए। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने भी सिराज की तरह ही इस मैच में दुश्मन टीम के एक के बाद एक 4 विकेट गिराते हुए भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया। कृष्णा इस मैच के अंडरडॉग साबित हुए और उन्होंने जो रूट जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट गिराया। इसके अलावा उन्होंने बेन डकेट, जैकब बेथल और जोश टंग को भी आउट किया। इस मैच से पहले अपनी पर्फोर्मेंस के लिए प्रसिद्ध को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था लेकिन आज की अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया।

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर ऐसे समय में टीम के लिए बेहतरीन पर्फोर्मेंस दी, जब टीम को सबसे अधिक जरूरत थी। मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाते हुए जडेजा ने एक नया इतिहास रच दिया। जडेजा इंग्लैंड में एक सीरीज में छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए छह बार पचास या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी जड़ेजा ने अपने नाम किया है।

आकाशदीप

आकाशदीप ने भी इस मैच के दौरान अपने बल्ले से इंग्लैंड की टीम पर कहर ढाया। मैच के दूसरे दिन उन्हें जब मुख्य बल्लेबाज को बचाने के लिए नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजा गया तो आकाशदीप ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि वह मुख्य बल्लेबाज से ही आगे निकल गए। उन्होंने न सिर्फ शानदार शॉट खेलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए बल्कि एक अर्धशतक लगा इतिहास भी रच दिया।

यशस्वी जायसवाल

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आज इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ कर नया इतिहास रच दिया। इस सीरीज के दौरान यशस्वी ने दो शतक के साथ साथ दो अर्धशतक लगा कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। अब तक टेस्ट मैच के दौरान जायसवाल कुल छह शतक बना चुके हैं, जिसमें से चार तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए ही हासिल किए हैं।