29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ध्रुव जुरेल ने आखिर क्यों सैल्यूट मारकर सेलिब्रेट किया पहला टेस्ट अर्धशतक, जानकर आप भी ठोकेंगे सलाम

Dhruv Jurel Salute Celebration: ध्रुव जुरेल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ रांची टेस्‍ट में अर्धशतक पूरा करते ही सैल्‍यूट के साथ जश्न मनाया। उनका इस अनोखे अंदाज में जश्‍न मनाने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ध्रुव जुरेल ने आखिर ऐसा क्‍यों किया आइये आपको भी बताते हैं?

2 min read
Google source verification
dhruv_jurel_half_century.jpg

Dhruv Jurel Salute Celebration: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का का खेल खत्‍म होने के बाद भारत इंग्‍लैंड से काफी पिछड़ा हुआ था, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने सही समय पर 90 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी। उन्‍होंने रांची में जैसे अी अपने टेस्‍ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा तो उसका जश्‍न भी अनोखे अंदाज में मनाया। उन्‍होंने अर्धशतक पूरा करते ही बल्‍ला उठाने की जगह सैल्‍यूट किया। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ध्रुव जुरेल ने आखिर ऐसा क्‍यों किया आइये आपको भी बताते हैं?


दरअसल, ध्रुव जुरेल ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के खिलाफ 46 रन की विस्‍फोटक पारी खेली थी। वहीं, अब रांची टेस्‍ट में उन्‍होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेली है, लेकिन वह अपने पहले टेस्‍ट शतक से चूक गए। हालांकि वह जिस काम के लिए क्रीज पर उतरे थे, उन्‍होंने वह बखूबी कर दिखाया। दूसरे दिन स्‍टंप तक बैकफुट पर खेली रही भारतीय टीम की उन्‍होंने अपनी पारी के दम पर वापसी कराई।

ध्रुव जुरेल को अपनी तरह फौजी बनाना चाहते थे पिता

ध्रुव जुरेल के अर्धशतक बनाकर सैल्‍यूट मारने की असल वजह उनके पिता हैं। जुरेल के पिता नेम सिंह भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। नेम सिंह हवलदार पद से सेना से रिटायर हुए। एक इवेंट के दौरान ध्रुव जुरेल ने खुद बताया था कि उनकी पिता का सपना था कि वह भी अपने पिता की तरह फौजी बनकर देश की सेवा करे, लेकिन ध्रुव जुरेल क्रिकेटर बनना चाहते थे। शायद अर्धशतक के बाद सैल्‍यूट मारकर ध्रुव जुरेल अपने पिता को यही दिखाना चाहते हैं कि वह अभी देश की सेवा ही कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को चटाई धूल, टी20 सीरीज में साफ किया सूपड़ा


कारगिल का युद्ध लड़ चुके हैं जुरेल के पिता

ध्रुव जुरेल के पिता का नेम सिंह देश के लिए 1999 में कारगिल का युद्ध भी लड़ चुके हैं। उन्‍होंने कारगिल में युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। पिता के सेना में होने के चलते ध्रुव जुरेल को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। ध्रुव जब 13 साल के थे, तभी उन्‍होंने क्रिकेटर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए बल्‍ला थाम लिया था। उनके जोश, जज्‍बे और जुनून का ही नतीजा है कि वह आज देश के लिए खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ध्रुव जुरेल के रूप में भारत को मिल गया अगला धोनी, दिग्गज बोले- दोनों में ये चीजें सेम