
Rohit sharma and Hardik Pandya
भारत बनाम इंग्लैंड, टी ट्वेंटी: क्रिकेट को आमतौर पर जेंटलमैन गेम कहा जाता है लेकिन इन दिनों यह जेंटलमैन खेल कम और अभद्र लोगों का खेल ज्यादा बन गया है। आए दिन क्रिकेट के मैदान पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जिससे क्रिकेट शर्मसार होता है और कुछ ऐसा ही हुआ भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे T20 मैच में। एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सवालों के घेरे में है। उनको एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह साथी खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा को अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद लोग हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल कर रहे हैं
बुरे फंसे हार्दिक
बीते 9 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन मैदान इंग्लैंड में खेला गया। इस T20 मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या कप्तान रोहित शर्मा पर अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने एक ओवर के दौरान फील्डिंग सेट करने के दौरान वीडियो के ऑडियो में साफ साफ यह सुना जा सकता है कि हार्दिक पांड्या कप्तान रोहित शर्मा को कुछ अपशब्द कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: तीसरे टी-20 मुकाबले में बने तीन महत्वपूर्ण रिकॉर्ड, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
इस मैच में हार्दिक पांड्या अपने स्पेल का दूसरा ओवर लेकर आए थे और वह फील्ड से खुश नहीं थे। इसी बीच एक बॉल पर उन्हें शॉट लगा और वह गर्म हो गए है और उन्होंने साफ-साफ रोहित शर्मा को अपशब्द कहे डालें। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब हार्दिक पांड्या ऐसी हरकत करते हुए पाए गए हों, आईपीएल में भी वह सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी पर गुस्सा करते हुए दिखे थे। इस घटना के बाद हार्दिक पंड्या जमकर ट्रोल हो रहें हैं।
देखें वीडियो
Updated on:
11 Jul 2022 09:12 am
Published on:
11 Jul 2022 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
