
IND vs END 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी को खेला जाएगा। भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट और दूसरे मैच में चेन्नई को 2 विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त कायम कर ली है। ऐसे में तीसरा मुकाबला इंग्लैंड के लिए बेहद अहम हो जाता हैं, क्योंकि अगर सीरीज में उसे बने रहना है तो हरहाल में मेहमान टीम को जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, भारतीय टीम राजकोट में बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर मेहमान टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। इसके लिए भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।
भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो भले ही संजू सैमसन (26 रन और 5 रन) का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टी-20 मैचों में प्रदर्शन काबिले तारीफ नहीं रहा हो लेकिन उन्हें ड्रॉप किए जाने की संभावना नहीं है। चोट से उबरकर मैदान पर वापसी करने वाले ओपनर अभिषेक शर्मा ने सीरीज में अब तक शानदार खेल दिखाया है। उन्हें पहले टी-20 में 79 रन बनाए जबकि दूसरे मुकाबले में 12 रन ही बना सके, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में इसकी भरपाई करते हुए खतरनाक दिख रहे जैमी स्मिथ को पवेलियन भेजकर लगातार दूसरे मुकाबले में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर कप्तान सूर्य कुमार यादव हैं। तिलक वर्मा पिछले दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद रहे।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय प्लेइंग-11 में जगह बनाने वाले ध्रुव जुरेल के स्थान पर राजकोट में शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। भारतीय टीम में उन्हें शामिल किए जाने से बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी मजबूत होगी, क्योंकि वह बतौर ऑलराउंडर मैदान पर उतर सकते हैं। हार्दिक पंड्या भी बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे, जोकि तेज गेंदबाजी में अर्शदीप का बखूबी साथ देते हुए नजर आएंगे। वहीं, राजकोट में बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर भारतीय टीम तीन स्पिनर्स वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई के साथ मैदान पर उतर सकती है। भारतीय स्पीड स्टार को मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में भी बाहर बैठना पड़ सकता है।
संजू सैमसन (विकेटकीपर-बल्लेबाज), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।
Published on:
27 Jan 2025 07:14 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
