5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनडे क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने अपने 150 विकेट किए पूरे, इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत खराब की

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने करियर में एक खास उपलब्धि हासिल कर दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। शमी के फैंस जरूर इस बात से खुश होंगे। पढ़िए उन्होंने क्या नया कारनामा किया।

less than 1 minute read
Google source verification
ind vs eng Mohammed Shami become fastest Indian to pick 150 wicket odi

शमी ने रचा इतिहास

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। ये फैसला उनका एकदम सही रहा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। दोनों गेंदबाजों ने पिच का फायदा उठाया और शुरूआती झटके इंग्लैंड को दिए। इंग्लैंड पूरे मुकाबले में इन झटकों उबर नहीं पाया। खैर मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। शमी ने अपने 80वें मुकाबले में ये कारनामा किया। भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी वो अब बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी उन्होंने इस बार की।


मोहम्मद शमी को टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था लेकिन वनडे सीरीज के लिए उनका चयन किया गया था। शमी ने यहां पर शानदार गेंदबाजी कर दिखा दिया की वो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। अभी तक शमी का करियर काफी शानदार रहा है। वनडे और टेस्ट में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की है। टीम इंडिया में नियमित सदस्य के रूप में वो अब खेलते हैं। खैर इस बार अपने करियर की इस उपलब्धि को हासिल कर वो भी काफी खुश होंगे।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से हुए बाहर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया फील्डिंग का फैसला

पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूटस, बेन स्टोक्स, जोश बटलर (कप्तान), लियाम लिविंग्सटोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विलीस, ब्रायडन क्रेस, रीस टोपली।