
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने जहां यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के प्रदर्शन की तारीफ है। वहीं, पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इन दोनों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था तो वहीं शुभमन गिल ने इसी टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर टीम अपनी दावेदारी मजबूत की है। गिल के दमदार शतक पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी है। वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को फ्यूचर स्टार बताया है।
'गिल की ये पारी कौशल से भरपूर'
बता दें कि शुभमन गिल के बल्ले से लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं आ रही थी, जिसके बाद उन्हें टीम में रखने पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन, गिल ने शतक लगाकर आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। उनकी इस पारी को लेकर महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शुभमन गिल की ये पारी कौशल से भरपूर रही। सही समय पर शतक के लिए उन्हें बधाई।
आगामी दशक में विश्व क्रिकेट पर राज करेंगे गिल-यशस्वी
वहीं, भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को ऐसे खेलते देखने पर खुशी हो रही है। ये दोनों अंडर 25 अपनी क्लास दिखा रहे हैं। उम्मीद है कि ये दोनों आगामी दशक में विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें :इंग्लैंड को 332 रन तो भारत को 9 विकेट की दरकार
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया। इसके जवाब में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 253 पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 76 रन की पारी खेली। वहीं, भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट चटकाए। 143 रन की बढ़त के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए। जिसमें शुभमन गिल के बल्ले से शतकीय पारी आई।
भारत के 399 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को यहां से जीतने के लिए अब 332 रन की दरकार है तो वहीं भारतीय टीम को जीतने के लिए 9 विकेट चाहिए।
यह भी पढ़ें : बुमराह की घातक गेंदबाजी से खौफजदा अंग्रेज, स्टुअर्ट ब्रॉड बोले- दुनिया में उन जैसा...
Published on:
04 Feb 2024 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
