
Photo Credit- BCCI
IND vs ENG: गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे (India Tour of England 2022) पर हैं। इस दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एक टेस्ट मैच के अलावा तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह समेत 16 जून को ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई थी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों के T20 सीरीज के कारण मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुए, उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी शामिल थे। अब राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड जाते ही कमान संभाल ली है जिस की कुछ फोटो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है
इंग्लैंड जाते ही एक्शन मोड में दिखे Rahul Dravid
सोमवार को टीम से जुड़ जाने के बाद मंगलवार को राहुल द्रविड़ एक्शन में नजर आया नजर आए। द्रविड़ ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की, जिसमें वह खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए दिखे। बीसीसीआई ने जो फोटो शेयर की है उसमें राहुल द्रविड़ के अलावा टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और युवा प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें -Harshal Patel पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, कहा World Cup में कर सकतें हैं भरोसा
जिस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है, बता दें कि यह टेस्ट मैच पिछले साल भारत के इंग्लैंड दौरे के 5 टेस्ट मैचों का बचा हुआ एक आखिरी मैच है। जिसे कोविड-19 के चलते स्थगित कर दिया गया था। फिलहाल भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा
एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
India test squad against england 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत व केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें - Shahid Afridi का बड़ा बयान कहा 'भारत जो कहेगा क्रिकेट में वही होगा'
Updated on:
21 Jun 2022 09:09 pm
Published on:
21 Jun 2022 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
