
IND vs ENG Team India Announcement: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आज 8 फरवरी को बीसीसीआई के चयनकर्ता बाकी 3 टेस्ट के लिए ऐलान कर सकते हैं। दरअसल, कुछ खिलाडि़यों के उपलब्ध नहीं होने और कुछ के चोटिल होने के कारण चयनकर्ताओं को खासी माथापच्ची करनी पड़ रही है, इसी वजह से टीम की घोषणा में देरी हुई है। ऐसे में टीम की घोषणा से पहले जानते हैं कि टीम स्क्वॉड से किसका पत्ता कट सकता है और किसकी एंट्री हो सकती है।
विराट कोहली कब करेंगे वापसी?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या विराट कोहली चयन के लिए उपलब्ध हैं? क्योंकि कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए शुरुआती 2 टेस्ट से हटने का फैसला लिया था। कोहली पर ताजा अपडेट के मुताबिक, वह अगले दो टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में बीसीसीआई के चयनकर्ता कोहली को सिर्फ आखिरी टेस्ट में शामिल कर सकते हैं।
कौन करेगा विकेटकीपिंग?
पहले दो टेस्ट में केएस भरत टीम इंडिया के विकेटकीपर थे, लेकिन उन्होंने बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं किया। भरत के साथ ध्रुव जुरेल को भी टीम में शामिल किया गया था, जिन्हें आखिरी 3 टेस्ट में भी जगह मिल सकती है। ईशान किशन का चयन मुश्किल है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट उन्हें पहले ही घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दे चुका है। विकेटकीपर के एक ऑप्शन के रूप में केएल राहुल भी हैं, जो चोट के कारण बाहर हो गए थे।
यह भी पढ़ें : कोहली क्या सचमुच तोड़ने वाले हैं स्पोर्ट्स ब्रांड से 110 करोड़ की डील, कंपनी ने बताया सच
क्या केएल और जडेजा की होगी वापसी?
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट में चोट लगने के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। फिलहाल ये दोनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में हैं। बताया जा रहा है कि केएल राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। इसलिए वह फिर से वापसी कर सकते हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा कम से कम तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में सरफराज खान और सौरभ कुमार को बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : U19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल भिड़ सकते हैं भारत-पाक, फैसला आज
Updated on:
08 Feb 2024 11:08 am
Published on:
08 Feb 2024 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
