scriptवीवीएस लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी! | Patrika News

वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी!

locationनई दिल्लीPublished: Jul 04, 2022 02:34:25 pm

Submitted by:

Joshi Pankaj

7 जुलाई को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण रहेंगे। जानिए किस वजह से ये फैसला लिया गया।

ind vs eng vvs laxman head coach of first t20 against england dravid

लक्ष्मण को मिली जिम्मेदारी

इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच 7 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले बड़ी खबर अब सामने आ रही है। पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण रहेंगे। दरअसल इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच एकमात्र टेस्ट मैच पांच जुलाई को खत्म होगा। इसके दो दिन बाद ही टी-20 मैच होगा। इस पहले मुकाबले में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और पंत नहीं खेलेंगे। इस वजह से राहुल द्रविड़ भी टीम के साथ नहीं रहेंगे।
जून के अंत में टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा भी किया था। दो मैचों की टी-20 में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया था। उस दौरे पर टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण ही थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में वीवीएस लक्ष्मण को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे।

इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच वनडे और टी-20 मैचों का शेड्यूल

7 जुलाई: पहला टी20 मैच (द रोज बाउल, साउथम्पटन)

9 जुलाई: दूसरा टी20 मैच (एजबेस्टन, बर्मिंघम)

10 जुलाई: तीसरा टी20 मैच (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम)

12 जुलाई: पहला वनडे मैच (केनिंगटन ओवल)

14 जुलाई: दूसरा वनडे मैच (लॉर्ड्स, लंदन)

17 जुलाई: तीसरा वनडे मैच (अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर 36 साल बाद चेतेश्वर पुजारा ने एजबेस्टन के मैदान पर रचा इतिहास
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1543854740924014593?ref_src=twsrc%5Etfw

पहले T-20I के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दूसरे और तीसरे T-20 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

स्पोर्ट्स से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारी सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Patrika पर पाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो