11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक, 73 साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने किया ये कारनामा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक ठोका।

yashasvi jaiswal
यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय ओपनर के रूप में एजबेस्टन में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। (Photo BCCI)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक ठोका। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत भारत ने चायकाल तक पहली पारी में 2 विकेट पर 215 रन बना लिए थे। चायकाल के समय शुभमन गिल नाबाद 58 रन और यशस्वी जायसवाल नाबाद 100 रन बनाकर टिके हुए थे।

हेडिंग्ल में 73 वर्ष बाद कमाल

यशस्वी जायसवाल ने 150 गेंद में 16 चौके और एक छक्के संग अपने 100 रन पूरे किए। इसके साथ ही इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के लिए हेडिंग्ले में 73 साल बाद शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हेडिंग्ले में उनसे पहले यह कारनामा 1952 में विजय मांजरेकर ने किया था, जहां उन्होंने 133 रन की पारी खेली थी।

इतना ही नहीं, शतकीय पारी के दम पर वह 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने पहले मैच की पहली पारी में शतक ठोका है। उनसे पहले सौरव गांगुली समेत 5 भारतीय ऐसा कर चुके हैं। ये हैं- मुरली विजय (146 रन, ट्रेंट ब्रिज- वर्ष 2014), विजय मांजरेकर (133 रन, हेडिंग्ले, वर्ष 1952), सौरव गांगुली ( 131 रन, लार्ड्स, वर्ष 1996), संदीप पाटिल ( 129 रन, ओल्ड ट्रैफर्ड, वर्ष 1982) और अब यशस्वी जायसवाल ( 100* रन, हेडिंग्ले, वर्ष 2025)।

यह भी पढ़ें- SL vs BAN: आखिरी दिन श्रीलंका स्पिनर्स दिखाएंगे कमाल या ड्रॉ होगा मुकाबला? जानें गॉल टेस्ट मैच का हाल

इंग्लैंड VS पहली 10 इनिंग के बाद सर्वाधिक टेस्ट रन

हेडिंग्ल में शतक के साथ यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली 10 इनिंग के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंनें अब तक 812* रन बनाए हुए। इंग्लैंड के खिलाफ पहली 10 इनिंग के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स (1086 रन) टॉप पर हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज के ही ब्रायन लारा (899 रन) और फ्रैंक वॉरेल (833 रन) हैं।

केएल राहुल संग दिलाई शानदार शुरुआत

यशस्वी जायसवाल ने अपने ओपनिंग जोड़ीदार केएल राहुल संग भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और अपनी सूझबूझ का परिचय दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 151 गेंद में 91 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 42 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ एक रन की साझेदारी हुई। वहीं कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले दिन चायकाल तक तीसरे विकेट के लिए 155 गेंद में नाबाद 123 रन की साझेदारी हो चुकी थी।