scriptIND vs IRE: आज 4 ऑलराउंडर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया! कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन लेकर दिया बड़ा बयान | ind vs ire team india will all 4 rounders get a place in playing xi captain rohit sharma gave this statement | Patrika News
क्रिकेट

IND vs IRE: आज 4 ऑलराउंडर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया! कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs IRE: T20 World Cup 2024 के अपने अभियान की शुरुआत आज टीम इंडिया क्या चारों ऑलराउंडर्स के साथ करेगी? इस पर कप्‍तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। आइये जानते भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन के साथ रोहित ने क्‍या कहा है?

नई दिल्लीJun 05, 2024 / 08:15 am

lokesh verma

IND vs IRE
IND vs IRE: T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया आज 5 जून को अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से न्यूयॉर्क के नए नवेले नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से होगा। इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन क्‍या होगी और क्या भारतीय टीम सभी चार ऑलराउंडर्स के साथ मैदान में उतरेगी? इसको लेकर कप्‍तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने कहा है कि हम चार ऑलराउंडर्स के साथ भी उतर सकते हैं। बता दें कि भारत के पास दो पेस और स्पिन ऑलराउंडर हैं। अगर ऐसा होता है तो आयरलैंड के खिलाफ भारत की प्‍लेइंग इलेवन कैसी होगाी, आइये आपको बताते हैं?

चारों ऑलराउंडर्स का रोल अहम होगा- रोहित शर्मा

आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा से जब सवाल किया गया कि क्या भारतीय टीम 4 स्पिनरों के साथ उतर सकती है? इस पर रोहित ने कहा कि ये अभी रहस्य है, आपको आगे नजर आएगा। नासाऊ में स्पिनरों की भूमिका अहम होने वाली है। हमारे पास दो स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। अगर आपको बैलेंस बनाकर खेलना है तो ऑलराउंडर होने चाहिए। पेस ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे हैं। इन्‍हें कैसे इस्तेमाल किया जाएगा? इस पर विचार करेंगे, क्‍योंकि इन चारों का रोल अहम रहेगा। हम देखेंगे कि ये चारों साथ खेल पाएंगे या नहीं? ज्यादा विकल्प अच्‍छे रहते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ स्पिनरों ने भी दो-दो ओवर फेंके, जो अच्छे रहे।

निचले क्रम में बल्‍लेबाजी मजबूत होगी तो गेंदबाजी में 7 विकल्‍प होंगे

रोहित शर्मा ने भले ही सभी चारों ऑलराउंडर को खिलाने पर विचार करने की बात कह रहे हैं, लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है। भारतीय टीम मैनेजमेंट अगर इसी सोच के साथ आगे बढ़ता है तो ये फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इससे निचले क्रम में बल्‍लेबाजी अच्‍छी हो जाएगी। ऐसे में आप दो पेसर और एक स्पिनर के साथ उतर सकते हैं। इस तरह गेंदबाजी के 7 विकल्प होंगे।
यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 के फाइनल में पहुंचेंगी ये 2 टीम, वसीम जाफर की बड़ी भविष्यवाणी

भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs IRE: आज 4 ऑलराउंडर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया! कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन लेकर दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो