
Rohit Sharma
Rohit sharma, India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन एक मजेदार वाक़या देखने को मिला। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मैच के बाद पवेलियन लौटते वक़्त एक फैन ने रोहित से कहा कि 'भाई आईपीएल में कौन सी टीम? रोहित शर्मा ने जवाब दिया, 'कौन सा चाहिए बोल'। फैन ने फिर जवाब दिया, 'भाई आरसीबी आ जाओ यार।' जिसे सुनकर रोहित शर्मा नहीं रुके और पवेलियन के अंदर चले गए। सोशल मीडिया पर यह विडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने पिछले साल रोहित को कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी थी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित को मुंबई इंडियन रिलीज कर सकती है। इससे पहले भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया था। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर रोहित को फ्रेंचाइजी खरीदने जाती है तो फिर उसके लिए 20 करोड़ रुपये मान के चलिए।
Published on:
20 Oct 2024 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
