5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ : टीम इंडिया के लिए नासूर बने ये दो खिलाड़ी दूसरे वनडे से होंगे बाहर, देखें संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ 2nd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से रायपुर में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा आज दूसरा वनडे मुकाबला हर हाल में जीतकर साल की दूसरी सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
team-india-playing-11.jpg

टीम इंडिया के लिए बने नासूर बने ये दो खिलाड़ी दूसरे वनडे से होंगे बाहर, देखें संभावित प्लेइंग 11

India vs New Zealand 2nd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से रायपुर में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। कप्तान रोहित शर्मा आज दूसरा वनडे मुकाबला हर हाल में जीतकर साल की दूसरी सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा टीम के नासूर बने इन दोनों प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। आइये आपको बताते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा कौन से क्यों दो बदलाव करेंगे?

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से वॉशिंगटन सुंदर को बाहर करेंगे, क्याेंकि वॉशिंगटन सुंदर ने पहले मैच में बेहद घटिया गेंदबाजी की थी। उन्होंने महज 7 ओवर में 50 रन लुटाए थे। रोहित शर्मा उनके स्थान पर हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। शाहबाज की खतरनाक स्पिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकती है।

उमरान की होगी वापसी

कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दूसरा बदलाव तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर करने के रूप में करेंगे। शमी ने भी पहले मैच में बेहद घटिया गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 69 रन लुटाए थे। शमी की जगह उमरान मलिक की वापसी हो सकती है, क्योंकि उमरान मलिक लगातार 150 किमी से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उमरान ने टीम इंडिया के लिए 7 वनडे में 12 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़े - भारतीय टीम का जीत की हैट्रिक के साथ वर्ल्ड के सुपर सिक्स राउंड में पहुंचना तय

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली/डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर।

यह भी पढ़े - शुभमन गिल ही रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप 2023 में करेंगे ओपनिंग, जानें किसने कहा