26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ आज दूसरे टी20 में कटेगा इन दो खिलाड़ियों का पत्ता!, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ 2nd T20 : न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ी हुई है। आज रविवार शाम 7 बजे से लखनऊ में खेला जाने वाला दूसरा मुकाबला भारत के लिए करो या मरो का होगा। ऐसे में पांड्या आज लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ind-vs-nz-2nd-t20-ishan-kishan-and-deepak-hudda-may-out-from-playing-11-prithvi-shaw-jitesh-sharma-team-india-probable-playing-11.jpg

न्यूजीलैंड के खिलाफ आज दूसरे टी20 में कटेगा इन दो खिलाड़ियों का पत्ता!

India vs New Zealand 2nd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में हारने के बाद टीम इंडिया 0-1 से पीछे है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या करो या मरो के इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेंगे। ऐसे में पांड्या आज लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ईशान किशन और दीपक हुड्डा उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। माना जा रहा है कि कप्तान इन दोनों ही खिलाड़ियों को दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दो खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। आइये जानते हैं कौन होंगे ये खिलाड़ी?

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में दीपक हुड्‌डा और ईशान किशन दोनों ने ही अपने प्रदर्शन से निराश किया। ईशान किशन से भारतीय टीम को तेज शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन वह एक बार फिर टीम नाव बीच मंझधार में छोड़ गए। कुछ इसी तरह का प्रदर्शन दीपक हुड्‌डा ने भी किया। ऐसें में हार्दिक पांड्या इन दोनों ही खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं और पृथ्वी शॉ और जितेश शर्मा को मौका दे सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन/पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा/जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़े - महिला आईपीएल में मिताली और झूलन को अहम जिम्मेदारी

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर।

यह भी पढ़े - वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को कप्तान शेफाली वर्मा ने दिया जीत का मंत्र