
IND vs NZ 2nd Test Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कीवियों ने दमदार शुरुआत की है। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत की इस हार की मुख्य वजह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच थी, जिस पर भारत की पहली पारी महत 46 रन पर सिमट गई। उसके बाद भारतीय टीम को संभलने का मौका नहीं मिल सका। अब सभी के मन में यही सवाल है कि पुणे की पिच का मिजाज कैसा रहेगा? क्या यहां बेंगलुरु की तरह पेसर कहर बरपाएंगे या स्पिनर्स का जलवा देखने को मिलेगा? आइये आपको बताते हैं पुणे की पिच का मिजाज कैसा रहेगा?
दरअसल, पुणे में बेंगलुरु जैसा कुछ नहीं होने वाला है। टीम इंडिया ने जैसी पिच की डिमांड की है, वैसी ही पिच मिलने वाली है। क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे में काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल होगी। जहां स्पिनर्स को खूब मदद मिलेगी, क्योंकि विकेट पर घास नहीं होगी। पिच को एकदम फ्लैट और स्लोअर बनाया गया है। यहां तेज गेंदबाजों को बाउंस भी कम मिलेगा।
बेंगलुरु की पिच पर भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम पहली में महज 46 रनों पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया का ये घर में सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले भारतीय टीम 75 रन पर सिमटी थी लेकिन पहली बार 50 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी और 8 विकेट से हार मिली। इस तरह 36 साल के बाद न्यूजीलैंड ने भारत में जीत का स्वाद चखा।
Published on:
22 Oct 2024 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
