8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ 2nd Test Playing 11: पुणे टेस्ट में 2 बड़े बदलावों के साथ उतरेगा भारत! केएल-सरफराज और सिराज में से ये 2 हो सकते हैं बाहर

IND vs NZ 2nd Test Playing 11: शुभमन गिल गर्दन में अकड़न के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे, जबकि ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे और दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। अब दोनों फिट हैं और दूसरे टेस्‍ट में चयन के लिए उपलब्‍ध हैं। ऐसे में पुणे टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

IND vs NZ 2nd Test Playing 11: भारत बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरू टेस्ट में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पुणे में वापसी करने के लिए पूरे जोर लगाएगी। इसी बीच अच्छी खबर है कि ऋषभ पंत और शुभमन गिल खेलने के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं। शुभमन गिल की गर्दन में थोड़ी अकड़न थी, जबकि ऋषभ के दाहिने घुटने में चोट के कारण बेंगलुरु टेस्‍ट की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे। भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने पुष्टि की है कि दोनों पुणे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं। अब ऐसे में सवाल ये है कि पुणे के स्पिन ट्रैक पर भारत कौन सी प्‍लेइंग इलेवने के साथ मैदान पर उतरेगा।

रेयान टेन डोशेट ने दिया ये अपडेट

रेयान टेन डोशेट ने बताया है कि ऋषभ काफी अच्छे हैं। मुझे लगता है कि रोहित ने पिछले दिनों इस पर बात की थी। घुटने के मूवमेंट के अंतिम छोर पर उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन उम्मीद है कि वह इस टेस्ट में भी विकेटकीपिंग कर पाएंगे। वहीं, शुभमन गिल ने पिछले हफ्ते बेंगलुरू में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने कुछ नेट अभ्यास किया है। उन्हें थोड़ी परेशानी है, लेकिन मुझे लगता है कि वह टेस्ट के लिए ठीक रहेंगे।

शुभमन गिल लेंगे केएल राहुल की जगह!

शुभमन गिल गर्दन में अकड़न के कारण बेंगलुरु टेस्ट से बाहर हो गए थे। उनकी अनुपस्थिति में सरफराज खान ने पहले टेस्ट में शानदार बल्‍लेबाजी की थी। इसलिए गिल की जगह सरफराज को बाहर नहीं किया जाएगा। ऐसे में केएल राहुल का प्‍लेइंग इलेवन से पत्‍ता कटना तय है, क्‍योंकि वह बेंगलुरू टेस्‍ट की पहली पारी में शून्‍य तो दूसरी पारी में 12 रन ही बना सके थे।

यह भी पढ़ें : निर्णायक टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का ऐलान, 2 खिलाड़ी बाहर, पाक को रुलाने वाले की एंट्री

मोहम्‍मद सिराज का भी कट सकता है पत्‍ता

भारतीय टीम पुणे के स्पिन ट्रैक को देखते हुए तीन स्पिनरों और पेसर्स के साथ ही उतरना चाहेगी। ऐसे में आर अश्चिन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जगह पक्‍की मानी जा रही है। वहीं, पेस अटैक की जिम्‍मेदारी जसप्रीत बुमराह के साथ आकाशदीप निभाते नजर आ सकते हैं। ऐसे में मोहम्‍मद सिराज का पत्‍ता कट सकता है, क्‍योंकि वह पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। भारतीय सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने भी कुछ इसी तरह के संकेत दिए हैं।

पुणे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह।