8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुभमन गिल ने की धवन के रिकॉर्ड की बराबरी तो ऋषभ पंत बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

Rishabh Pant and Shubman Gill Records: शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे दिन अर्धशतक जड़ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification

Rishabh Pant and Shubman Gill Records: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्‍ट में मुश्किल परिस्थितियों में फंसी भारतीय टीम को दूसरे दिन सलामी बल्‍लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए मजबूत स्थिति में ला दिया है। गिल ने 66 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया तो ऋषभ पंत ने उन्होंने 36 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की। गिल ने इस अर्धशतक के साथ पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के रिकॉर्ड की बराबरी की है। वहीं, ऋषभ पंत ने दो छक्‍के जड़ते ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। उन्‍होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं बना सका है।

शुभमन गिल ने की इस क्‍लब में एंट्री

शुभमन गिल इस मैच में अर्धशतक के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 12 या उससे ज्‍यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले प्लेयर्स के क्लब में शामिल हो गए हैं। गिल के अब 7 अर्धशतक और 5 टेस्ट शतक हो गए हैं। उन्‍होंने इस मामले में शिखर धवन की बराबरी की है, जिन्‍होंने टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे। इन दोनों के अलावा नारी कॉन्ट्रैक्टर और अंशुमान गायकवाड़ भी 12-12 पचास प्लस स्कोर कर चुके हैं। सबसे ज्‍यादा 50 + स्कोर 119 बार सचिन तेंदुलकर ने बनाया था।

इस मामले में पंत बने दुनिया के पहले बल्‍लेबाज

ऋषभ पंत ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी में 2 छक्के जड़े। इसके साथ पंत के टेस्ट क्रिकेट में 66 छक्के हो गए, जो उन्‍होंने 65 टेस्‍ट पारियों में जड़े हैं। ऋषभ पंत ने 38 टेस्ट में 65 बार बल्‍लेबाजी करते हुए ये कमाल किया है। पंत अब कम से कम 50 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके पारियों से अधिक छक्के हैं।

न्‍यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 235 रन

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड की पूरी टीम 235 रन पर धराशाई हो गई थी। कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल ने 75 तो विल यंग ने 71 रन की पारियां खेली थीं। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा अन्‍य कोई गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका था।

भारत पहले दिन चार विकेट पर 86 

न्‍यूजीलैंड के बाद भारत को पहली पारी में अच्‍छी शुरुआत मिली, लेकिन भारत को 25 के स्‍कोर पर पहला झटका रोहित शर्मा (18) के रूप में मैट हैनरी ने दिया। इसके बाद यशस्‍वी और गिल ने पारी को संभाला ही था कि 78 के स्‍कोर पर यशस्‍वी (30) एजाज पटेल का शिकार हो गए। इसके बाद कुछ ओवर को देखते हुए मोहम्‍मद सिराज को नाइट वॉचमैन के रूप में उतारा, लेकिन वह पहली ही गेंद पर शून्‍य पर पटेल का शिकार हुए। फिर भारत को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा, जो एक रन चुराने के चक्‍कर में रन आउट हो गए। इस तरह भारत ने पहले दिन स्‍टंप तक चार विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए।

शुभमन गिल शतक से चूके

दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए, लेकिन पंत (60) 180 के स्‍कोर पर सोढ़ी को विकेट दे बैठे। फिर जडेजा आए और 14 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सरफराज उतरे और शून्‍य बनाकर पटेल का शिकार हुए। फिर 227 के स्‍कोर पर शुभमन गिल (90) एजाज पटेल की गेंद पर ब्‍लंडेल को कैच थमा बैठे और शतक से चूक गए।