13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन के खिलाफ खराब खेलने पर इस दिग्गज क्रिकेटर ने जताई हैरानी

IND vs NZ 2nd T20 : पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर एकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लखनऊ की पिच की प्रकृति की आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन गेंदबाजों को खेलने के तरीके पर भी हैरानी जताई है।

2 min read
Google source verification
ind-vs-nz-gautam-gambhir-expressed-surprise-at-indian-batsmen-playing-against-spin.jpg

भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन के खिलाफ खराब खेलने पर इस दिग्गज क्रिकेटर ने जताई हैरानी।

IND vs NZ 2nd T20 : भारत के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने रविवार को एकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लखनऊ की पिच की प्रकृति की आलोचना की है। न्यूजीलैंड अपने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 99 रन बना सकी। जवाब में भारत ने पीछा करते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम पर दबाव बनाने के लिए पांच स्पिनरों का इस्तेमाल किया। दो गेंदों पर तीन रनों की जरूरत के साथ सूर्यकुमार यादव ने ब्लेयर टिकनर को मिड ऑफ पर चार रन मारकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। मैच में दोनों टीमों के स्पिनरों ने 40 ओवरों में 30 ओवर फेंके, जिसमें दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कोई सिक्स नहीं लगाया।


गंभीर ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि कैसे खेल तार-तार हो गया? उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ खेले उससे मैं हैरान था। वे और बेहतर खेल सकते थे और उन्हें इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए था। न्यूजीलैंड बहुत प्रतिस्पर्धी था और मिचेल सेंटनर की शानदार कप्तानी थी।

'बल्लेबाजों को नहीं मिली गति'

वहीं, जेम्स नीशम ने बताया कि लखनऊ की चिपचिपी लाल-मिट्टी की पिच पर किसी भी बल्लेबाज को वो गति नहीं मिली, जैसा वे चाहते थे। बता दें कि तीन मैचों की श्रृंखला अब 1-1 से बराबर हो चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेलेंगे।

'स्ट्राइक रोटेट करना था लक्ष्य'

बता दें कि मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे विश्वास था कि हम खेल खत्म कर सकते हैं, लेकिन उसमें काफी देर हुई। ये सभी चीजें खेल के पलों के साथ महत्वपूर्ण हैं। इसमें आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह दबाव लेने के स्थान पर स्ट्राइक रोटेट करने को लेकर था। हमने स्ट्राइक रोटेट करते हुए अपने बेसिक्स की पालना की।