7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भारत को सबक सिखाना होगा’, क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया तो पूर्व क्रिकेटर ने दी धमकी

Champions Trophy 2025 ind vs pak: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान दौरे से इनकार किए जाने की पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारत की कड़ी आलोचना की है। स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में भारत की ओर से उठाए गए कई मुद्दों के बारे में जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बीसीसीआई और भारत सरकार पर भड़कते हुए कहा, 'चू-चू चा-चा लगाई हुई है इन्होंने। इनके नाज नखरे खतम नहीं होते हैं, और हम अभी भी इनके गुण गा रहे हैं। हमारे बच्चे कहते हैं विराट कोहली आ जाए, जसप्रीत बुमराह आ जाए, हम उन्हें देखना चाहते हैं। पाकिस्तान की ओर से मिन्नतें हो रही हैं। हर बच्चा इनको देखना चाह रहा है, पर इनके नखरे खतम नहीं हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले बाबर आजम को लगा झटका, शुभमन गिल ने छीन लिया नंबर-1 का ताज

इसके बाद उन्होंने एक निजी अनुभव का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के सहयोगी स्टाफ के तौर पर भारतीय वीजा हासिल करने के प्रयासों के दौरान उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, हाल ही में हुई भारत और न्यूजीलैंड सीरीज (नवंबर 2024) से पहले जहां न्यूजीलैंड ने उन्हें 3-0 से हराया था, पीटकर आए थे इनको। मैं पीसीबी की ओर मेंटर नियुक्त किए जाने से पहले न्यूजीलैंड का स्पिन (गेंदबाजी) सलाहकार था।

उन्होंने बताया कि न्यूलीलैंड के भारत दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से वीजा के आवेदन के लिए पत्र मिला। मैंने लीसेस्टर (इंग्लैंड) से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक किया, जहां मेरा घर है। मुझे दो सप्ताह के बाद का अपॉइंटमेंट मिला। उन्होंने मुझे 4 घंटे तक कतार में रखा। मुझे शर्मिंदगी हुई, जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया गया।

यह भी पढ़ें- मुंबई के पूर्व कप्तान की हार्ट अटैक से मौत के बाद क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, संडे को ही मनाया था बर्थडे

उन्होंने कहा कि आपको कतार में लगना होगा। आप विश्वास नहीं करेंगे कि मैंने कितने लोगों से अपना वीजा बनवाने के लिए संपर्क किया। वे मुझसे कहते रहे कतार में लगा हुआ है। तीन महीने तक यही स्थिति रही। इसी बीच मुझे पीसीबी से प्रस्ताव मिला और मैंने वीजा लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने मेरी फीस भी ले ली और इसकी जानकारी भी नहीं दी।

48 वर्षीय पूर्व स्पिनर ने इस दौरान पाकिस्तान में भारत के नहीं खेलने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, पता नहीं ये कौन सी दुनिया में रह रहे हैं और क्या करना चाह रहे हैं। क्या ये हमेशा इसी तरह रहेंगे। इन्हें कब सुधरना है। कब इनका माइंडसेट चेंज होगा। उनका रवैया विचित्र है। मुझे लगता है कि आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए और पाकिस्तान को कड़ा रुख अपनाना चाहिए। इनको सबक सिखाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: विवाद के बाद बैकफुट पर PCB, पाकिस्तान में लगाया गया भारत का राष्ट्रीय ध्वज