
IND vs PAK, Hong Kong Sixes Live Streaming: पूरे देश में दिवाली की धूम है और इस धूम को और धमाकेदार बनाने के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें तैयार हैं। हांग कांग सिक्सेस में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से 1 नंवबर को होगा। पूरा देश 31 नवंबर को दिवाली मनाएगा और अगले दिन सुबह दूसरे धूम-धड़ाके के लिए तैयार रहेगा। टीम इंडिया की अगुवाई 2007 टी20 वर्ल्डकप के चैंपियन खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा करेंगे। इस मैच में छक्के चौकों की बरसात होती नजर आ सकती है। यह रोमांचक है इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट, जहां एक टीम में सिर्फ 6 खिलाड़ी खेलते हैं और फील्डिंग के दौरान भी 6 खिलाड़ी ही मैदान पर उतरते हैं।
भारतीय टीम में रॉबिन उथप्पा के अलावा केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, भरत चिपली और श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर) भी शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उथप्पा की अगुआई वाली भारतीय टीम 1 नवंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अगले दिन वे यूएई से भिड़ेंगे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी उसी दिन होंगे। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल 3 नवंबर को खेला जाएगा। इन मुकाबलों को भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।
हांगकांग सिक्सेस में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 1 नवंबर को होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 पर शुरू होगा। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के टीवी चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन मुकाबलों को देखने के लिए आपको फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा हांगकांग सिक्सेस के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इन मैचों का सीधा प्रसारण होगा, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में ये सुविधा उपलब्ध होगी या नहीं।
Published on:
30 Oct 2024 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
