7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs PAK: एशिया कप के दौरान जुआ घर में पकड़े गए पाकिस्तानी टीम के ये 2 सदस्‍य, मचा बवाल

India vs Pakistan : एशिया कप 2023 के तहत सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार का खेल बारिश से धुल गया। अब यह मैच रिजर्व डे तक पहुंच गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्‍तान टीम के दो सदस्‍यों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
ind-vs-pak-pakistan-team-gm-and-media-manager-playing-in-casino-furore-amid-asia-cup-2023.jpg

एशिया कप के दौरान जुआ घर में पकड़े गए पाकिस्तानी टीम के ये 2 सदस्‍य, मचा बवाल।

India vs Pakistan : एशिया कप 2023 के तहत सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार का खेल बारिश से धुल गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। आज रिजर्व डे पर मैच यहीं से आगे खेला जाएगा, लेकिन मौसम विभाग ने आज भी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्‍तान टीम के दो सदस्‍यों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल मचा हुआ है।


दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया प्रबंधक उमर फारूख कलसन और बोर्ड महाप्रबंधक (इंटरनेशनल क्रिकेट) अदनान अली के कोलंबो स्थित एक कैसिनो में जाने से बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। दोनों एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी टीम के साथ हैं। दोनों के जुआ खेलने के ठिकाने पर देखे जाने पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

पाकिस्तान के कई क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से सवाल उठाए हैं। फैंस का कहना है कि पीसीबी के अधिकारी इतने लापरवाह और अपरिपक्व कैसे हो सकते हैं? पाकिस्तानी मीडिया में हो हल्ला होने पर इन दोनों अधिकारियों ने अपनी सफाई भी दी है। उन्‍होंने कहा है कि वे दोनों वहां जुआ खेलने नहीं, बल्कि सिर्फ खाना खाने गए थे। सूत्रों की मानें तो इन दोनों के खिलाफ वापसी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : रिजर्व-डे पर IND-PAK मैच में बारिश बनी विलेन तो कौन-सी टीम जाएगी फाइनल में

आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा आगे का मैच

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन टांग दिए हैं। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं, रोहित शर्मा 56 रन और शुभमन गिल 58 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। आज रिजर्व डे पर इससे आगे मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें :शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को स्‍पेशल गिफ्ट देकर जीता दिल