
IND vs PAK:T20 World Cup 2024 में आज 9 जून रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की खतरनाक पिच पर पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है। ऐसे में कप्तान बाबर आजम आज मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने के लिए कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना पसंद करेंगे, जो आयरलैंड के खिलाफ उतरी थी। ये मैच अमेरिका में सुबह तो भारत में शाम को देख सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां बिलकुल फ्री देख सकेंगे?
भारत वर्सेज पाकिस्तान का मैच आज 9 जून रविवार को भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से लाइव देख सकेंगे।
भारत वर्सेज पाकिस्तान मैच गुयाना न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत वर्सेज पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
भारत वर्सेज पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप भारत में हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल।
मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, अबरार अहमद, सैम अयूब, अब्बास अफरीदी।
Published on:
09 Jun 2024 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
